नपं अध्यक्ष श्रीमती यादव ने विधायक श्री डंग से भेंट कर नगर कि समस्याओं से अवगत कराया

नपं अध्यक्ष श्रीमती यादव ने विधायक श्री डंग से भेंट कर नगर कि समस्याओं से अवगत कराया
शामगढ़ ।नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने विधायक श्री हरदीप सिंह डंग को नगर की समस्याओं के बारे में अवगत कराया।
शनिवार को सुवासरा प्रवास के दौरान श्रीमती यादव ने विधायक श्री डंग से भेंट कर नगर की अनेक समस्याओं से अवगत कराया मुख्य समस्या हॉस्पिटल की थी विधायक जी संभावित 4 जून को रोगी कल्याण समिति की बैठक लेंगे सुवासरा से भानपुरा बन रहे रोड में शामगढ़ क्षेत्र में डिंपल चौराहे से लेकर छोटी पुलिया तक रोड के दोनों साइड बड़े नाले बनाने की भी बात करी विधायक जी ने तुरंत एमपी आरडीसी के मुख्य अभियंता श्री गोपाल सिंह जी को फोन लगाकर इस समस्या के बारे में अवगत कराया एक और समस्या बिजली की जो वार्ड नंबर 13 14 एवं 15 की मुख्य समस्या है एवं नगर में भी कई बार लाइट काट दी जाती है इसके लिए नया ग्रीट बनाया जाए वार्ता काफी सार्थक रही जल्दी परिणाम आएंगे।