सादीमदनपुर खंड 1व 2 में नही थमा अवैध खनन का सिलसिला- गुर्गा नाटे रेशव बोला रेत लूट की छूट

सादीमदनपुर खंड 1व 2 में नही थमा अवैध खनन का सिलसिला- गुर्गा नाटे रेशव बोला रेत लूट की छूट
बांदा। सादी मदनपुर रेत खान खंड-1 में अंधाधुंध अवैध खनन और ओवर लोडिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा । इस खदान की काली कारगुज़ारी जाहिर नहीं हो इसलिए कथित मैनेजमेंट नशेड़ी नाटा और कालू ने संभाल रखा है। ये नाटे और शराबी गुर्गे रेशव ने डेढ़ दशक पहले एक पूर्व विधायक की मुलाजिमी संभाली थी। ये नाटा दबंगई से कहता की अवैध खनन की छूट मिली है वहीं हकीकत जाहिर नहीं हो इसके लिए कुछ कथित खबरियों की बुधवार लगाता रहा है। कुछ ऐसा ही हाल खंड 2 बालू खदान में बड़े पैमाने पर वैध की आड़ में अवैध खनन हो रहा है ।जिम्मेदार सरकारी छवि को धूमिल करने में जुटे हैं।खदान संचालक के गुर्गे बहरूपिए की भूमिका निभा रहे है। ग्रामीणों का कहना की रात में एक दर्जन से अधिक भारी भरकम मशीनों से सीमांकन से हटकर बालू खनन कर रहे है,रात मे कोई अधिकारी देखने नहीं जाता है। विरोध करने वालों को रेत खान के गुर्गे जान से मारने की धमकी देते है इनके गुर्गे कहते है कि अवैध खनन और ओवर लोडिंग करने की छूट मुफ्त में नहीं मिली मोटी रकम दी है।