सम्मानमंदसौर जिलासीतामऊ
शिक्षक श्री विमल कुमार जैन का मंगल तिलक कर पुष्पमाला ,साफा, श्रीफल से किया सम्मान

शिक्षक श्री विमल कुमार जैन का मंगल तिलक कर पुष्पमाला ,साफा, श्रीफल से किया सम्मान


जिसमें जन शिक्षा केंद्र नाहरगढ़, संकुल केंद्र सूठी के शिक्षक गण, पूर्व सेवानिवृत शिक्षक महानुभाव एवं गांव के गणमान्य नागरिक बंधुओ ने श्री जैन का मंगल तिलक कर पुष्पमाला ,साफा, श्रीफल से सम्मान कर उनके भावी जीवन की सुखद मंगल कामनाएं की गई तत्पश्चात श्री जैन की नगर में ढोल धमाके के साथ शोभा यात्रा निकाली गई ।
जहां जगह-जगह पर गांव के नागरिक बंधुओं ने पुष्पमाला से स्वागत सम्मान किया गया शोभा यात्रा फिर विद्यालय परिसर में पहुंची जहां श्री जैन ने सभी का आभार माना पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन किया गया उक्त जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप जैन एवं वरिष्ठ पत्रकार दशरथ लाल परमार ने दी.