एक जिला एक औषधी अश्वगंधा कि खेती पर ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण लोड़किया में 22 को

एक जिला एक औषधी अश्वगंधा कि खेती पर ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण लोड़किया में 22 को
नीमच।एक जिला एक औषधी योजना के तहत अश्वगंधा, की खेती को मिलेगा बढ़ावा औषधीय खेती को बढ़ावा देने के लिए आयुष विभाग प्रदेश के सभी जिलों में एक जिला-एक औषधि पौधा योजना शुरू कराने जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में वहां की जलवायु के अनुरूप अलग-अलग प्रकार के औषधीय पौधों का चयन कर उनकी खेती कराई जाएगी।
देवारण योजना की नोडल एजेंसी मध्य प्रदेश राज्य औषधिय पादप बोर्ड सतपुड़ा भवन भोपाल के पत्रानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी नीमच डॉ. आशीष बोरना के निर्देशन में एक जिला एक औषधि उत्पाद अश्वगंधा के प्रचार प्रसार ,अभिसरण की विभागीय योजना एवं औषधि पौधों की कृषि संग्रहण, भंडारण, प्राथमिक संस्करण विपणन आदि विषयों पर आधारित एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 22.5.2025 को ग्राम पंचायत लोड़किया ( मनासा ब्लॉक) में रखा गया है
उक्त प्रशिक्षण मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्यानिकी विभाग नीमच एवं आयुष विभाग नीमच के संयुक्त समन्वय से पूर्ण किया जाएगा ।
अतः जो भी किसान अश्वगंधा खेती के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं कल 11:00 बजे पंचायत भवन में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें।