मंदसौर
मेवाड़ा सेन समाज पंचायत द्वारा बालाजी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का हुआ भूमिपूजन

//////////////////////////////////////////////
सेन समाज हर क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है- श्री मारोठिया
मन्दसौर। मेवाड़ा सेन समाज पंचायत श्री सत्यनारायण श्री बालाजी मंदिर खानपुरा परिवार के खानपुरा स्थित बालाजी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ 6 सितम्बर, शनिवार को समाज अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष सत्यनारायण सकवाया समाज के वरिष्ठ फकीरचंद परिहार सहित समाज के वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन एवं युवा साथियों की उपस्थिति में विधि विधान से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पं. विपिन दवे व पं.पीयूष जोशी ने पूजा सम्पन्न कराई पूजा मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष सत्यनारायण सकवाया द्वारा की गई।
इस अवसर पर समाज अध्यक्ष ब्रजेशसेन मारोठिया ने कहा कि सेन समाज निरंतर उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। यह सब समाज के वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन एवं युवाओं के उत्साह का परिणाम है। आज सेन समाज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है। समाज के परम्परागत सलून व्यवसाय के साथ ही समाज के युवा उच्च शासकीय पदों पर आसीन है। आवश्यकता है कि हम एकता के सूत्र में बंधकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करे। आपने कहा कि आज बालाजी मंदिर का जीर्णोद्धार के कार्य में समाजजनों ने बढ़चढ़कर सहभागिता की है। तन-मन-धन से हर समाज बन्धु मंदिर को भव्यता प्रदान करने हेतु कृत संकल्पित है।
श्री बालाजी मंदिर निर्माण समिति प्रभारी डॉ. घीसालाल गंगवाल ने निर्माण कार्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मंदिर में भक्तों की सुविधा हेतु आवश्यक निर्माण कार्य कराये जा रहे है। जल्द ही यह निर्माण पूर्ण होगा। मंदिर को सुदंरता प्रदान होने पर यहां पर आने वाले भक्तों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी। आपने सभी समाजबन्धुओं से सहयोग की आशा व्यक्त की।
भूमिपूजन पश्चात् ढोल के साथ भगवान बालाजी की महाआरती की गई तत्पश्चात् प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर सत्यनारायण सकवाया, मगनीराम गंगवाल, फकीरचंद परिहार, कमल बी मारोठिया, डॉ. घीसालाल गंगवाल, कमल मारोठिया, दशरथ पारस फुहार, महेश परिहार, अक्षय गेहलोत, पीयूष सकवाया, मुकेश सेन राणाखेड़ा, शैलेन्द्र मारोठिया, कुणाल मारोठिया, आदित्य मारोठिया, ब्रजेश सेन मारोठिया, सतीश परिहार, ठेकेदार मुकेश कुमावत सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। संचालन आदित्यसेन मारोठिया ने किया एवं आभार महेश परिहार ने माना।
इस अवसर पर समाज अध्यक्ष ब्रजेशसेन मारोठिया ने कहा कि सेन समाज निरंतर उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। यह सब समाज के वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन एवं युवाओं के उत्साह का परिणाम है। आज सेन समाज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है। समाज के परम्परागत सलून व्यवसाय के साथ ही समाज के युवा उच्च शासकीय पदों पर आसीन है। आवश्यकता है कि हम एकता के सूत्र में बंधकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करे। आपने कहा कि आज बालाजी मंदिर का जीर्णोद्धार के कार्य में समाजजनों ने बढ़चढ़कर सहभागिता की है। तन-मन-धन से हर समाज बन्धु मंदिर को भव्यता प्रदान करने हेतु कृत संकल्पित है।
श्री बालाजी मंदिर निर्माण समिति प्रभारी डॉ. घीसालाल गंगवाल ने निर्माण कार्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मंदिर में भक्तों की सुविधा हेतु आवश्यक निर्माण कार्य कराये जा रहे है। जल्द ही यह निर्माण पूर्ण होगा। मंदिर को सुदंरता प्रदान होने पर यहां पर आने वाले भक्तों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी। आपने सभी समाजबन्धुओं से सहयोग की आशा व्यक्त की।
भूमिपूजन पश्चात् ढोल के साथ भगवान बालाजी की महाआरती की गई तत्पश्चात् प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर सत्यनारायण सकवाया, मगनीराम गंगवाल, फकीरचंद परिहार, कमल बी मारोठिया, डॉ. घीसालाल गंगवाल, कमल मारोठिया, दशरथ पारस फुहार, महेश परिहार, अक्षय गेहलोत, पीयूष सकवाया, मुकेश सेन राणाखेड़ा, शैलेन्द्र मारोठिया, कुणाल मारोठिया, आदित्य मारोठिया, ब्रजेश सेन मारोठिया, सतीश परिहार, ठेकेदार मुकेश कुमावत सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। संचालन आदित्यसेन मारोठिया ने किया एवं आभार महेश परिहार ने माना।