गरोठ के ढाकनी में शासकीय जमीन पर बनी टापरी विवाद में गोली मारकर महिला कि हत्या, पुलिस ने 08 आरोपीयों को 24 घण्टे में किया गिरफ्तार

गरोठ के ढाकनी में शासकीय जमीन पर बनी टापरी विवाद में गोली मारकर महिला कि हत्या, पुलिस ने 08 आरोपीयों को 24 घण्टे में किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील के निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन में अपराध की विवेचना राजाराम धाकड़ एसडीओपी गरोठ के द्वारा करते पृथक पृथक टीमें तैयार कर आरोपीगण की तलाश हेतु रवाना किया गया । पुलिस की विभिन्न टीमों के द्वारा वरीष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में लगातार आरोपियों की तलाश हेतु हरसंभव एवं भरसक प्रयास उपरान्त टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी (1) नरेन्द्र सिंह पिता अर्जुन सिंह सोंधीया राजपुत उम्र 29 साल निवासी ग्राम जोड़मा (2) जेलर सिंह पिता मानसिंह सोंधीया राजपुत उम्र 24 साल निवासी ग्राम जोड़मा (3) जुगल किशोर पिता उदयराम धाकड़ उम्र 34 साल निवासी ग्राम बर्डीया इस्तमुरार (4) प्रधानसिंह पिता अर्जुनसिंह सोंधीया राजपुत उम्र 24 निवासी ग्राम जोड़मा (5) नारायण सिंह पिता भुवानसिंह सोंधीया राजपुत उम्र 55 साल निवासी ग्राम ढाकनी (6) जेलरसिंह पिता भगवानसिंह सोंधीया राजपुत उम्र 27 साल निवासी बर्डीया इस्तमुरार (7) ईश्वर पिता रामलाल धाकड़ उम्र 32 निवासी ग्राम बर्डीया इस्तमुरार (8) कल्याणसिंह पिता घीसुसिंह राजपुत उम्र 35 निवासी कुरथल थाना पचेवर जिला टोंक राजस्थान को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गयी । प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से अपराध सदर में उपयोग में लिये गये वाहन (ट्रेक्टर व कारें), आलाजरब बन्दुके , लठ्ठ डण्डे जप्त किया जाना है । प्रकरण की विवेचना जारी हैं ।
सराहनीय कार्य–राजाराम धाकड़ अअपु गरोठ , दिनेश प्रजापत अअपु सीतामऊ, निरीक्षक कमलेश प्रजापत थाना प्रभारी सुवासरा , निरीक्षक तरुणा भारद्वाज थाना प्रभारी गाँधीसागर ,उनि कुलदीप सिंह राठौर , उपनिरीक्षक विकास गहलोत थाना शामगढ, उनि मनोज महाजन थाना प्रभारी गरोठ , उनि भारत कटारा, उनि बापुसिंह बामनिया , उनि एम एल चोहान , सउनि धन्नालाल योगी , सउनि बलवानसिंह देवड़ा , प्रआर 47 चतरसिंह देवड़ा , प्रआर 370 जगन्नाथ , प्रआर 86 जीवनसिंह ,आर 873 पवन सागीत्रा , आर 348 संजय देंतवार , आर 110 रामकरण गुर्जर , आर 244 बाबुलाल अहीर , आर 503 मनोहर धनगर , आर 726 संजय बम्बोरीया , आर 561 विकास ,आर 810 पंकज कुमावत ,आर 410 पंकज पाटीदार,आर 394 योगेश, आर 254 कुलदीप तथा सायबर सेल टीम मंदसौर का सराहनीय योगदान रहा ।