मंदसौर जिलासीतामऊ
श्याम खारोल खेताखेड़ा बने मध्यप्रदेश प्रभारी

श्याम खारोल खेताखेड़ा बने मध्यप्रदेश प्रभारी
तितरोद। अखिल भारतीय खारोल खारवाल महासभा नई दिल्ली द्वारा मध्यप्रदेश खारोल खारवाल समाज संगठन को मजबूती प्रदान करने को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम खारवाल बूंदी राजस्थान राष्ट्रीय महामंत्री सूरज करण खारोल विजयनगर ब्यावर राजस्थान द्वारा खारोल समाज के सक्रिय युवा कार्यकर्ता मंदसौर जिले के खेताखेड़ा के पूर्व सरपंच श्री श्याम खारोल को मध्य प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया। श्री श्याम खारोल के मध्य प्रदेश प्रभारी पद पर नियुक्त करने पर युवा साथियों एवं समाज जनों ने बधाईयां दी तथा खारवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम खारवाल एवं राष्ट्रीय महामंत्री सूरज करण खारोल का आभार व्यक्त किया।