सामाजिकमंदसौरमंदसौर जिला

श्री जांगड़ा पोरवाल समाज मन्दसौर बैठक सम्पन्न हुई, श्री गुप्ता बनें कार्यकारी अध्यक्ष

///////////////////////////

अध्यक्ष श्री शिवकुमार जी के निधन पर दी श्रद्धांजलि

मंदसौर।जांगड़ा पोरवाल समाज मन्दसौर के सदस्य महानुभाओं कि गरिमामयी उपस्थिति में समाज की एक आवश्यक बैठक रविवार को सायं पोरवाल छात्रावास रामटेकरी मन्दसौर पर आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत में वर्तमान अध्यक्ष श्री शिवकुमार जी के निधन पर सर्वप्रथम श्रद्धांजलि दी गई।

उसके पश्चात निम्नांकित विषयों पर विचार विमर्श कर सर्वानुमति से निम्नलिखित निर्णय लिए गये, वर्ष 2021-22, 22-23 एवं 23-24 की आडिट रिपोर्ट समाज के समक्ष प्रस्तुत की गई। एवं सर्वानुमति से अनुमोदन किया गया।, परिचय सम्मेलन 2024 को आयोजित करने के सम्बंध में बैठक में चर्चा हुई!सर्वानुमति से परिचय सम्मेलन आयोजित करने हेतु निर्णय लिया गया। ,परिचय सम्मेलन संयोजक श्री रमेशचन्द्र सेठिया को बनाया गया। ,पंजीयन कार्य प्रभारी श्री जगदीश काला मन्दसौर को सर्वानुमति से बनाया गया। ,पंजीयन फार्म एवं लिफाफे दिलीप सेठिया (अनुभव मोबाईल) एवं जगदीश सेठिया (सेठिया इलेक्ट्रिक) मन्दसौर के सौजन्य से प्रिंट होंगे। ,परिचय सम्मेलन नवम्बर माह में आयोजित होगा। पंजीयन 20 अगस्त से प्रारंभ होकर 20 सितंबर तक पंजीयन प्रक्रिया चलेगी।पंजीयन शुल्क 300/- निर्धारित किया गया।समाज के नवगठित होने जा रहे जांगड़ा पोरवाल समाज मन्दसौर ट्रस्ट की विस्तारित जानकारी श्री रमेशचन्द्र सेठिया द्वारा विस्तार से सदन में प्रस्तुत की। एवं निर्वाचन कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।पोरवाल छात्रावास में नव निर्माण के पश्चात् किराये के पुनर्निर्धारण के संबंध में बैठक में चर्चा हुई। सर्वानुमति से पोरवाल छात्रावास रामटेकरी मंदसौर का किराया निर्धारित किया।,पोरवाल समाज के लिए  ( छोटे कार्यक्रम हेतु)एक दिन काn3600/- से बढ़ाकर 5100/- किराया किया, नवीन 5 कमरे लेने पर 2000/- किराया अतिरिक्त रहेगा। अन्य समाज हेतु ( छोटे कार्यक्रम में) एक दिन के लिए 10500/- से बढ़ाकर 12000/- किया गया। साथ ही नवीन 5 कमरे लेने पर किराया 3000/- अतिरिक्त देय होगा। ,पोरवाल समाज के लिए विवाह कार्यक्रम हेतु 8000/- से बढ़ाकर 10000/- नवीन 5 कमरों सहित एक दिन का और दो दिन के लिए 12000/- से बढ़ाकर 15000/- नवीन 5 कमरे सहित तय किया गया।अन्य विषय अन्तर्गत वर्तमान समाज अध्यक्ष श्री शिवकुमार जी फरक्या के दिवंगत होने पर ट्रस्ट निर्वाचन होने तक समाज की बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में इंजि. रामगोपाल जी गुप्ता( उपाध्यक्ष ) को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}