मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना रक्षा बंधन उपहार कार्यक्रम सीतामऊ नगर परिषद में सम्पन्न

“*********

इस अवसर पर उपस्थित अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला प्रतिनिधित्व,विधायक प्रतिनिधि पुरणदास बैरागी, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अंकित पटवा, सभापति सुशीला राठौर,नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द राठौर, जनप्रतिनिधियों की व नगर क्षेत्र की मुख्यमंत्री लाडली बहना की उपस्थिती में नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा ने नगर की लाडली बहनों को सम्बोधित करते हुवे कहाँ, आज मुख्यमंत्री जी ने रक्षाबंधन अवसर पर 250 रुपए मध्यप्रदेश की लाडली बहनों के खाते में राशि डाली है विभिन्न सौगाते दी, व लोकतंत्र निर्वाचन 2023 का संकल्प उपस्थित सभी नागरिकगणो को दिलाया, मुख्यमंत्री लाडली बहनों ने भी मामा जी के प्रति धन्यवाद व्यापित किया, कार्यक्रम प्रशासनिक प्रभारी महिला बाल विकास अधिकारी रमेश आर्य, मुख्यनगरपालिका अधिकारी जीवन राय माथुर, व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, मातृशक्ति, माताएं, बहने, प्रशासनिक कर्मचारीगण उपस्थिति रहे, कार्यक्रम का संचालन महिला बाल विकास अधिकारी ने किया, कार्यक्रम आभार सीतामऊ मुख्य नगरपालिका अधिकारी जीवन राय माथुर ने व्यक्त किया व नगर स्वच्छता के संबंध में नागरिकगणों से स्वछता का फीडबैक लेकर स्वच्छता को लेकर जागरूक किया।