सुवासरामंदसौर जिला

बसई बालाजी मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शौर्य दिवस पर महा आरती की गई  

बसई बालाजी मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शौर्य दिवस पर महा आरती की गई  

 

किशोर मलैया ✍️

बसई निप्र : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल खंड बसई प्रखंड सुवासरा जिला गरोठ के तत्वाधान में शौर्य दिवस के उपलक्ष्य मैं भारत माता की आरती बालाजी मंदिर बस स्टैंड पर संपन्न हुई जिसमें बालाजी मंदिर पुजारी घनश्याम पांडे द्वारा व समाज के वरिष्ठ जन पिंटू सिंह व मदनलाल सेठिया बसई व गांव के प्रभुत्व जन द्वारा मां भारती और राम दरबार चित्र पर पुष्प माला माल्यार्पण कर दीप प्रचलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया।इसके बाद सभी संगठन के दायित्व संपदा अधिकारी व समाज जनों ने भारत माता की आरती उतारी।

तत्पश्चात जितेंद्र राठौड़ जिला सुरक्षा प्रमुख शौर्य दिवस क्यों मनाया जाता है समाज जनों को अवगत कराया।जिसमें जितेंद्र राठौर द्वारा शौर्य यात्रा में बसई खंड से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आग्रह किया प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन सिंह रूपारेल द्वारा विश्व हिंदू परिषद समाज में क्या कार्य करता है वह 29 दिसंबर विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति के शक्ति संगम कार्यक्रम में अधिक से अधिक बहनों को उज्जैन पहुंचने का आग्रह किया

जिसमें प्रखंड वह जिले दायित्व वान पदाधिकारी जितेन्द्र राठौर जिला सुरक्षा प्रमुख , अर्जुन सिंह रुपारेल प्रखंड अध्यक्ष, , मुरली बैरागी सहमंत्री, मुकेश विश्वकर्मा प्रखंड सह-संयोजक, मंगल सिंह प्रखंड सुरक्षा प्रमुख,कमल काटिया प्रखंड सह विद्यार्थी प्रमुख , सागर परमार प्रखंड मिलन प्रमुख, प्रेम सिंह खंड संयोजक ईश्वर सिंह कांटिया ग्राम अध्यक्ष वह अन्य धार्मिक व सामाजिक संगठन के पदाधिकारी वह प्रबुद्ध जन्म समाज जन प्रतिनिधि उपस्थिति में संपन्न हुआ। तत्पश्चात समापन कर एक टोली बैठक का आयोजन किया ।प्रसाद वितरण कर बैठक का समापन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}