Uncategorized

आप के समर्थित निर्दलीय रमेश गुर्जर बिगाड़ेंगे कांग्रेस बीजेपी का खेल

नीमच – मानसा

विधानसभा में जिस प्रकार कांग्रेस और बीजेपी से नाराज मनासा विधानसभा की जनता दोनों ही पार्टियों के विधायक उम्मीदवारों को नकरते हुए तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी की ओर तक ताकि लगा कर बैठे हैं क्षेत्र की जनता इस बार फूल परिवर्तन में दिख रही वही आम आदमी पार्टी से बने उम्मीदवार रमेश गुर्जर के बी फार्मा लेट होने से वह आप निर्दलीय उम्मीदवार बनाकर मनासा विधानसभा का नक्शा बदलेंगे इस बार जितनी मेहनत आम आदमी पार्टी के रमेश गुर्जर ने मनासा विधानसभा में की है शायद इतनी दोनों पार्टी कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ने भी नहीं की होगी इसी मेहनत को देखते हुए कांग्रेस बीजेपी के उम्मीदवारों की नींद उड़ी हुई है वही आम आदमी पार्टी के कर्मठ रमेश गुर्जर इस बार चुनाव मैदान में निशान गन्ना किसान मैं अपने लिए मनासा विधानसभा कि जनता से वोट मांगने निकलेंगे रमेश गुर्जर द्वारा के हर गांव में हर गली में हर घर में हर जगह नगर शहर मेहनत की हुई है की हर गांव में रेल लगातार 13 वर्षों के संघर्ष के बाद इस बार भी एक गांव में काम से कम 5 से 7 बार मनासा विधानसभा कि आमजन से मिलकर पहले ही पूरी रणनीति तय करते हुए काम कर चुके और इस बार जिस प्रकार से बाहरी कांग्रेस में फूट वह भाजपा में बीजेपी के उम्मीदवार के प्रति जनता और कार्यकर्ताओं में रोष और आक्रोश है उसको देखते हुए और रमेश गुर्जर की मेहनत को देखते हुए इस बार रमेश गुर्जर कांग्रेस बीजेपी का खेल बिगाड़ने में भली भांति तैयार हैँ और जनता के मन में अपना घर बना चुके हैं अब देखना यह है कि कांग्रेस बीजेपी के उम्मीदवारों जो आमजन को मूर्ख बनाकर अपनी लूट की दुकान चलते आ रहे हैं गुरु चेला जो हर विभाग में हर काम एक काम के नाम पर अधीकारीयो कर्मचारियों 100 से 1000 से 10और 50 हजार तक अपने तरीके से चाहे वह कांग्रेस के हो या बीजेपी के अपने-अपने हिसाब से अपने-अपने कार्यकाल में जिस प्रकार से मनासा विधानसभा के क्षेत्र वासियों को लूटा जो जनता भुली नही इस बार जनता इनसे हिसाब लैगी और इनको बाहर का रास्ता दिखाते हुए उनके यहां अहंकार को तोड़ते हुए घर का रास्ता दिखाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}