कौशल शिक्षामंदसौर जिलाशामगढ़
शामगढ़ में पेंटिंग बनी आकर्षण का केंद्र, मनमोहन पेंटिंग देख नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि भी अपने को नहीं रोक पाए लिया फोटो
((((((((((((((((((((((((((((((((((<>))))))))))))))))))))))))))))
शामगढ़ ।गत दिनों शामगढ़ में मेन रोड डिवाइडर पर नगर के पास ही रहने वाले गोडराज पेंटर के द्वारा अद्भुत कलाकारी डिवाइडर के दोनों तरफ की गई थी जो की नगर मे मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई है
ऐसी ही पेंटिंग नपा अध्यक्ष के निवास के बाहर भी पेंटर ने बनाई हे जो मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई है कलाकार में ऐसी अद्भुत कलाकारी की हैं मानो शेर बिल्कुल सामने दिखाई दे रहा हो आने-जाने वाले लोग बरबस ही इसकी ओर आकर्षित होते हुए सेल्फी ले रहे हैं। स्वयं अध्यक्ष राजू भाई नरेंद्र यादव ने भी पेंटिंग के साथ अपना फोटो लिया