मंदसौरमंदसौर जिला
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में श्री गढ़वी को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं श्री नुरानी को जिला संयोजक

मन्दसौर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच म.प्र. के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेतु शाकीर हुसैन गढ़वी एवं जिला संयोजक हेतु शकील खान नुरानी की नियुक्ति पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री अज़ीज़ुल्लाह ख़ान ख़ालिद एडवोकेट के नेतृत्व में साफा बांधकर एवं शाल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अज़ीज़ुल्लाह ख़ान ख़ालिद ने कहा कि शाकीर हुसैन गढ़वी एवं शकील खान पुरानी देशभक्ति का जज्बा दिल में लेकर सतत सामाजिक कार्यों में लगे हुए है। उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में जिम्मेदारी दे गई हैं। दोनों से उम्मीद है कि इस जिम्मेदारी का निर्वहन वे बखूबी कर सेवा कार्यों को आगे बढ़ायेंगे।
इस दौरान पं. श्री गढ़वी एवं श्री नुरानी का लोकेश मोड़, पं. दिलीप व्यास, मोहम्मद हुसैन कुरैशी, अल्ताफ मंसूरी, अल्तमश अंसारी एवं रेहान मीर द्वारा शकील खान नूरानी के प्रतिष्ठान अजंता शकील ऑटो सर्विस बस स्टैंड पर पहुंचकर पुष्पहार के द्वारा उनका स्वागत कर खुशियों का इजहार किया।
इस अवसर पर अज़ीज़ुल्लाह ख़ान ख़ालिद ने कहा कि शाकीर हुसैन गढ़वी एवं शकील खान पुरानी देशभक्ति का जज्बा दिल में लेकर सतत सामाजिक कार्यों में लगे हुए है। उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में जिम्मेदारी दे गई हैं। दोनों से उम्मीद है कि इस जिम्मेदारी का निर्वहन वे बखूबी कर सेवा कार्यों को आगे बढ़ायेंगे।
इस दौरान पं. श्री गढ़वी एवं श्री नुरानी का लोकेश मोड़, पं. दिलीप व्यास, मोहम्मद हुसैन कुरैशी, अल्ताफ मंसूरी, अल्तमश अंसारी एवं रेहान मीर द्वारा शकील खान नूरानी के प्रतिष्ठान अजंता शकील ऑटो सर्विस बस स्टैंड पर पहुंचकर पुष्पहार के द्वारा उनका स्वागत कर खुशियों का इजहार किया।