भक्ति/ आस्थामंदसौर जिलासीतामऊ
पोरवाल महिला मंडल नाहरगढ़ ने निकाली चुनरी यात्रा


इस अवसर पर पोरवाल महिला मंडल नाहरगढ़ की सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने पिले कलर की साड़ी पहनकर नरसिंह मंदिर खाकी बाग़ से नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुवे 11 मीटर चुनरी की चुनर यात्रा निकाली जिसका समापन अन्नपूर्णा मंदिर पर हुवा, इस अवसर पर डीजे पर माता रानी के भजनो पर महिलाओ ने आकर्षक नृत्य करते हुव माता रानी क़ो रिझाया।