देवासमध्यप्रदेश
अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के कार्यालय का उद्घाटन

****************
पोरवाल महासभा प्रदेश अध्यक्ष कामरिया का अभिनन्दन
देवास ।अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संस्थापक राजेंद्र संघवी, पोरवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज कामरिया नागदा जंक्शन, पोरवाल युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल, उज्जैन पोरवाल समाज अध्यक्ष श्री राजेश मजावदिया, सचिव मनोज पोरवाल उज्जैन, उपाध्यक्ष राजा मजावदिया उज्जैन, जिला संरक्षक श्री अजय गुप्ता के आतिथ्य में अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के कार्यालय का उद्घाटन अलंकार मार्केट देवास में द्वितीय मंजिल पर किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश गुप्ता, देवास पोरवाल समाज अध्यक्ष श्री डॉ रजनीश पोरवाल, श्री द्वारका जी मंत्री,महासभा राष्ट्रिय उपाध्यक्ष, श्री शिवकुमार संघवी, श्री शशिकांत सेठिया, श्री देवीलाल पोरवाल, जिला अध्यक्ष अंकित गुप्ता, पीयूष पोरवाल, मनोज संघवी, राजू सेठिया , दीपक गुप्ता, श्रीमती दुर्गा पोरवाल, धर्मेन्द्र पोरवाल नागदा की उपस्थिति में किया गया इस अवसर पर उज्जैन में होने वाले अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन पर चर्चा की गई एवं अविवाहित युवक एवं युवतीयों के फॉर्म भरे गए और इस अवसर पर महासभा प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज कामरिया का प्रथम देवास नगर आगमन पर हार्दिक अभिनंदन किया गया।


