
हिंदुओं के मान बिंदुओं की रक्षा के लिए हैं त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित-जिला मंत्री श्री यादव
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
आलोट प्रखंड के गुलबालोद खंड में संयोजक सम्मेलन एवं त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां भारती और राम दरबार चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जावरा जिला मंत्री तूफान सिंह यादव ने बताया कि मां और मातृभूमि की रक्षा के लिए, हिंदुओं के मान बिंदुओं की रक्षा के लिए, राष्ट्र हित में, हिंदू धर्म हित में, समाज हित में, गोरक्षा के लिए, मंदिरों की रक्षा के लिए, लव जिहाद से हमारी बहन बेटियों को बचाने के लिए, धर्मांतरण रोकने के लिए, समरसता के हित में, धर्मो रक्षती रक्षित: का भाव लेकर, सेवा सुरक्षा संस्कार को आत्मसार करके, हिंदू विरोधियों के संहार के लिए त्रिशूल दीक्षा ग्रहण करना है।यह कहते हुए 29 मार्च बजरंग दल शौर्य कुंभ इंदौर को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। एवं सभी कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा दिलाई। कार्यक्रम में जावरा जिला मंत्री तूफान सिंह यादव, जिला सहसंयोजक अर्जुन सिंह पवार, प्रखंड मंत्री ईश्वर सिंह एवं प्रखंड सह मंत्री मंगल गोस्वामी मंचसीन रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड संयोजक पंकज परमार ने किया। कार्यक्रम में जिला, प्रखंड, खंड एवं ग्राम समिति कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मंत्री तुफान सिंह यादव ने प्रदान की है।