आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव हेतु रणनीति तैयार की

************””””””***””””
मंदसौर। क्षेत्र की जनता आंतरिक रूप से आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर समर्थन कर रही है । आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष एडवोकेट गंगाराम पाटीदार की अध्यक्षता में दशपुर कुंज बगीचे में एक बैठक हुई , इसमें प्रत्येक गांव में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता जोड़ने के लिए चर्चा की। जिला अध्यक्ष श्री पाटीदार ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने पर जोर दिया! साथ ही आप पार्टी राष्ट्रीय संगठन के प्रशिक्षक द्वारा मार्गदर्शन दिया। इसमें लोकसभा सचिव दीपक वेद, लोकसभा सह सचिव विकास अग्रवाल, जिला सचिव बद्रीभाई नंदावता , महेश व्यास, संजय भेंसावल, गोपालकृष्ण सूर्यवंशी, सरदारसिंह शामगढ , दिनेश धाकड़, सत्यनारायण रेबारी ,धर्मेंद्र नायक, धर्मेंद्रसिंह सोनगरा, जगदीश धाकड़, गिरीश धाकड़ ,भारत आर्य, शिवलाल आर्य सहित मंदसौर मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।