मंदसौरमंदसौर जिला
भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों के समक्ष ठगी पीड़ितों ने मतदान का बहिष्कार किया

///////////////////////////
तप जप संगठन ने ‘‘भुगतान नहीं तो मतदान नहीं’’ के नारे बुलंद किये
मन्दसौर। ठगी पीड़ित जमा कर्ता परिवार के तत्वावधान में आज तप जप संगठन के माध्यप्रदेश अध्यक्ष शरद कुमार बामणिया के आदेश अनुसार मध्यप्रदेश महासचिव रायसिंह डांगी, मंदसौर जिला महासचिव कृष्णपालसिंह राठौड़, जिला संगठन मंत्री गोवरधनलाल लोहार, सीतामऊ तहसील अध्यक्ष देवीलाल धनगर, संगठन पदाधिकारी सहित सैकड़ों सदस्यो के साथ अफजलपुर सूर्यनगर में भी उम्मीदवारों के समक्ष चुनाव का बहिष्कार का नारा लगाते हुए चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करने की बात कही। संगठन के पाधिकारियों ने भाजपा उम्मीदवार जगदीश देवड़ा कांग्रेस उम्मीदवार परशुराम सिसौदिया व उनके कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया कि हमारा भुगतान बड्स एक्ट 2019 के तहत किया जाऐ हमारा नारा पहले भुगतान फिर मतदान, भुगतान नहीं तो मतदान नहीं, भुगतान करो या सत्ता छोड़ो, ठग बईमानो भारत छोड़ो के नारे को बुलंद करते हुए हमारे द्वारा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। जो कि मल्हारगढ़ विधानसभा में 98260 ठगी पीड़ित लोगों ने व प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक लोग हैं व बात करे पुरे भारतवर्ष में 42 करोड़ ठगी पीड़ित हैं जिन्होंने मतदान का सम्पूर्ण बहिष्कार किया