मल्हारगढ़अपराधमंदसौर जिला

कोशल ने दिखाया प्रताप ,नशे मे धुत हौकर भाजपा नेता से बोले तुम्हारी चर्बी उतार दूगा

BJP leaders appealed to the Superintendent of Police for justice

***************************

भाजपा नेताओ ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

टकरावद(पंकज जैन) नाहरगढ़ थाने के संजीत पुलिस सहायता केन्द्र पर पदस्थ प्र.आ. कौशल प्रतापसिंह ने नशे की हालत मे भाजपा नेताओ को खुब दी गालिया बोले तुम्हारी चर्बी उतरवा दूगा व तुम्हे जेल मे डलवा दूगा जिसको फोन लगाने लगाना लगा लो मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता हे

भाजपा नेता बूढ़़ा मंडल के उपाध्यक्ष रामप्रसाद डांगी टिढ़वास, युवा नेता दिलीप डांगी, दशरथ डांगी व मंगल डांगी ने बताया की हम 17 जुलाई को अमावस्या के दिन हम हमारी फ़ॉर व्हीलर से शाम को श्री सावलिया सेठ गये थे वहा से रात्रि मे वापिस लोट रहे थे की संजीत सदर बाजार मे नाहरगढ थाने मे पदस्थ प्रधान आरक्षक कौशल प्रताप ने हमारे गाडी के आगे गाडी नम्बर RJ 09 CB 5644 खडी कर दी व शराब के नशे मे धुत कोशल प्रताप ने हमे खुब गालिया दी हम बोले हम सावलिया जी से आ रहे तो भी हमारी एक नही सुनी व नंगी नंगी अश्लिल गालिया दी व बोले जिसको फोन लगाना लगा लो मे किसी विधायक ,सांसद से डरने वाला नही हू व भाजपा नेता रापप्रसाद डांगी से बोले तुम्हे खुब चर्बी चडी हुई हे तेरी चर्बी उतार दूगा साल के 365 दिन होते हे जेल मे डलवा दूगा व बोले कोशल प्रताप नाम हे मेरा व बोले तेरे बाप को फोन लगाता हू व फोन लगाया तो थोडी देर बाद नाहरगढ थाना प्रभारी भूवान गोरे आये व बोले की रात को तुम घूम रहे तुम्हे गोली मार देता मे व कोशल प्रताप भी गालिया देता रहा भाजपा नेताओ ने बताया की इस प्रकार पुलिस ने हमारा साथ बहुत बुरा किससे हमे मानसिक तनाव हुआ हे जिसकी शिकायत हमने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर की व कोशल प्रताप पर कारवाही कर हमे न्याय दिलाया जाए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}