मंदसौरमंदसौर जिला
राजकुमार धनगर जोगीखेड़ा बने राष्ट्रीय गौरक्षक विभाग भारत के जिला मीडिया प्रभारी

-संगठन के राष्ट्रीय संत श्री सुरेशानंद महाराज का किया स्वागत
मंदसौर। पशुपतिनाथ महादेव की नगरी मंदसौर में बुधवार को पधारें राष्ट्रीय गौरक्षक विभाग भारत के राष्ट्रीय संत श्री 1008 स्वामी सुरेशानंद जी महाराज का राष्ट्रीय गौ रक्षा विभाग भारत संगठन के मंदसौर टीम द्वारा खाटू श्याम मंदिर में पुष्प माला व मिठाई खिलाकर किया स्वागत। साथ में खाटू श्याम मंदिर के पुजारी को भी पुष्प माला पहनकर खाटू श्याम मंदिर के पुजारी का भी स्वागत किया गया।
इस दौरान राष्ट्रीय संत ने संगठन में नए सदस्यों को सदस्यता ग्रहण कराई गई, जिसमें राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा झिरकन कि अनुशंसा पर एवं प्रदेश अध्यक्ष शुभम कुमावत इंदौर, संभाग अध्यक्ष बापुलाल डांगी संभाग मिडिया प्रभारी मनोज परिहार की अनुमती से राजकुमार धनगर जोगीखेड़ा को राष्ट्रीय गौ रक्षक विभाग भारत संगठन मंदसौर जिला मिडिया प्रभारी पद पर राष्ट्रीय संत 1008 स्वामी सुरेश आनंद के मुखारविंद से खाटू श्याम मंदिर मन्दसौर में मनोनीत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी मुकेश शर्मा झिरकन, संभाग अध्यक्ष बापुलाल डांगी, सम्भाग मीडिया प्रभारी मनोज परिहार, जिला अध्यक्ष ईश्वरसिंह सिसोदिया, जिला ग्रामीण अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण खिंचीं, जिला संयोजक अनिल शोकत्री, मंदसौर जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार धनगर, राजू गुराडिया देदा,आदी संगठन के सदस्य उपस्थिति रहे।