सरकारी नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के मामलें मे में सत्यम कम्प्यूटर का संचालक महेश गिरफ्तार , साथी पूजा फरार
मंदसौर- सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों से 9 लाख 80 हजार रुपए की धोखाधड़ी मामले में आरोपी व सत्यम कम्प्यूटर के संचालक महेश पिता ईश्वरलाल पाटीदार को पुलिस ने धर दबोचा। सहयोगी पूजा पाटीदार की तलाश की जा रही है। दोनों आरोपी रतलाम जिले के ग्राम कराड़िया तहसील आलोट के रहने वाले हैं और मंदसौर के संजीत नाका क्षेत्र स्थित कॉम्प्लेक्स में कम्प्यूटर सेंटर का संचालन करते थे। इस दौरान आरोपियों ने पोस्ट ऑफिसर, फार्मासिस्ट, कलेक्टर ऑफिस समेत अन्य नौकरियों के झांसे देकर बेरोजगारों से चेक व ऑनलाइन माध्यम से राशि ऐंठ ली। वायडी नगर थाने के एएसआई महेश शर्मा के मुताबिक कुछ दिन पहले थाने में आरोपियों के खिलाफ आवेदन मिला था। इसमें आवेदकों योगेश, हेमंतकुमार, राजेश, शुभम, भोला, सुरेश के कथन भी थे। इन सभी ने सत्यम कम्प्यूटर संचालक महेश व पूजा पाटीदार पर सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर कुल 9 लाख 80 हजार रुपए लेने और नौकरी ना लगने पर राशि नहीं लौटाई जाने की शिकायत की थी। पुलिस ने धारा 420, 34 भादंवि के तहत केस दर्ज करने के बाद आरोपी महेश को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पूजा की तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक सभी युवकों ने अपने-अपने घटनाक्रम व राशि लेने के तरीकों की जानकारी व आवश्यक डिटेल भी मुहैया मुहैया करवाई। पुलिस के मुताबिक आरोपी महेश लंबे समय से सेंटर संचालन करता रहा है, आवश्यक डिटेल पर काम हो रहा। अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है।