मध्य रात्रि में श्रीमती धापू बाई धनोतिया ने जाते जाते दो लोगों का जीवन रोशन किया
भारत विकास परिषद शामगढ का इस सत्र का पांचवा नेत्रदान
शामगढ। नगर में अजयपुर वाला स्वर्गीय श्री हीरालालजी धनोतिया की धर्मपत्नी श्रीमती धापू बाई के स्वर्गवास पश्चात उनके सुपुत्र कैलाशनारायण हरिनारायण रामगोपाल बंसीलाल धनोतिया एवं धनोतिया परिवार की सहमति से भारत विकास परिषद के माध्यम से इस सत्र का पांचवा नेत्रदान संपन्न हुआ असतो में श्रीमती धापू बाई जाते-जाते आज मध्य रात्रि में दो लोगों का जीवन रोशन कर गई
नेत्र उत्सर्जन का कार्य परिषद के नेता चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित धनोतिया MD ने सफलतापूर्वक किया एवं मध्य रात्रि में ही नेत्र तुरंत वाहन द्वारा गोमाबाई नेत्रालय नीमच भेजे गए जहां पर प्रतीक्षा सूची अनुसार दो लोगों को नेत्र रोशनी प्राप्त होगी
भारत विकास परिषद के शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया ने धनोतिया परिवार का आभार व्यक्त किया एवं पूज्य माताजी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की नेत्र उत्सर्जन के समय समाजसेवी बालारामजी चौधरी (पट्टी वाला) परिषद के प्रांत पदाधिकारी एवं पोरवाल महासभा कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ़ पूर्व सचिव विजय चौधरी दिलीप काला बलराम वेद सहित धनोतिया परिवार के सदस्य गण एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे