मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 25 मई 2024 शनिवार

 

 

=================

 अभा नाथ योगी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अष्टमुखी श्रीपशुपतिनाथ महादेव पूजा अर्चना की


पशुपतिनाथजी की महिमा ओर मन्दिर का इतिहास बताया
मंदसौर। गोरक्षनाथ जयंती के विशेष अवसर पर अखिल भारतीय नाथ योगी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महंत डॉ. प्रकाशनाथ शास्त्री, मकर ध्वज बालाजी धाम, ब्यावर (राज.) ने अष्टमुखी श्रीपशुपतिनाथ महादेव मंदिर मंदसौर में पूजा अर्चना की श्री चेतन्य आश्रम के आचार्य मालवा स्वामी पं. श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री ने शास्त्रीजी की अगवानी की पश्चात भगवान पशुपतिनाथजी की महिमा ओर मन्दिर का इतिहास बताया। मुख्य पुजारी पं. कैलाश भट्ट, पं. सुरेंद्र आचार्य, पं. श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन करवाया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी भी उपस्थित थे।

============

मतगणना स्थल पर मोबाईल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा

मंदसौर 24 मई 24/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि लोकसभा
निर्वाचन 2024 हेतु जिले के विधानसभा क्षेत्र 224 मंदसौर, 225 मल्‍हारगढ़, 226 सुवासरा एवं 227 गरोठ हेतु
मतगणना 4 जून 2024 को प्रातः 08 बजे से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर में प्रारंभ होगी।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर मोबाईल पूर्णतया प्रतिबंधित है। मतगणना हेतु संलग्‍न
विभिन्‍न शासकीय सेवकों, अभ्‍यर्थियों, गणन अभिकर्ताओं, निर्वाचन अभिकर्ताओं के मोबाईल प्रथम सुरक्षा घेरे
के बाहर (श्री कोल्‍ड चौराहा मंदसौर एवं जैन कॉलेज मंदसौर) में जमा करवाये जाने हेतु सशुल्‍क व्‍यवस्‍था की
जावेगी। जिसके लिये शुल्‍क राशि 50 रूपये निर्धारित रहेगा, जो सैनिक कल्‍याण निधि में जमा होगा। इन
काउन्‍टर के संचालन हेतु जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी मंदसौर को प्रभारी नियुक्‍त किया गया है। मोबाईल
धारकों के मोबाईल जमा करने के दौरान उन्‍हें पावती दी जावें, तथा इसकी प्रविष्टि पंजी में दर्ज की जावें।

============

शासकीय आईटीआई गरोठ में प्रवेश के लिए 10 जून तक करें आवेदन

मंदसौर 24 मई 24/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था गरोठ के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि
आईटीआई गरोठ में प्रवेश के लिए 10 जून तक आवेदन कर सकते है। आवदेन करने के लिए
www.dsd.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते है।

==============

किशोर न्‍याय बोर्ड कार्यालय के लिए किराये पर भवन की आवश्‍यकता
इच्‍छुक व्‍यक्ति मो. 8989411013 पर करें सम्‍पर्क

मंदसौर 24 मई 24/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मंदसौर द्वारा बताया गया
कि किशोर न्‍याय बोर्ड कार्यालय के लिए किराये पर भवन की आवश्‍यकता है। भवन किराये पर देने वाले
इच्‍छुक व्‍यक्ति महिला एवं बाल विकास में कार्यरत श्री अंकित शर्मा के मो. नं. 8989411013 पर
सम्‍पर्क कर सकते है। भवन किराया कलेक्‍टर द्वारा निर्धारित दर से दिया जाएगा।

==================
किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल पूर्णत: प्रतिबंधित है

मंदसौर 24 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। मुख्य
निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विगत 28 मार्च को
जारी अधिसूचना के अनुसार आदर्श आचार संहिता के दौरान एक जून 2024 की शाम 6:30 बजे
तक निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
में इसके परिणाम का प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से इसका प्रचार-प्रसार करना पूर्णत:
प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि आयोग की अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि निर्वाचन के दौरान
किसी भी प्रकार के ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार
के निर्वाचन संबंधी मामलों के प्रदर्शन पर भी पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।
उल्लेखनीय है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126क में यह प्रावधानित किया
गया है कि कोई भी व्यक्ति, कोई निर्गम मत सर्वेक्षण नहीं करेगा और किसी निर्गम मत सर्वेक्षण के परिणाम
का ऐसी अवधि के दौरान, जो निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचित की जाए, प्रिंट या
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशन या प्रचार या किसी भी प्रकार की अन्य रीति से प्रसार भी नहीं
करेगा। यदि कोई व्यक्ति इस प्रावधान का उल्लंघन करेगा, तो वह ऐसी अवधि के कारावास से, जो दो वर्ष
तक की हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों से, दण्डनीय होगा।

================

रोटेरियन दोस्ती, प्रेम और शांति का प्रसार करें- श्रीमती ग्रोवर
रोटरी की संचालक मण्डल की बैठक सम्पन्न

मन्दसौर। रोटरी क्लब के संचालक मण्डल की बैठक आयोजित हुई जिसमें रोटरी की मण्डलाध्यक्ष श्रीमती ऋतु ग्रोवर विशेष रूप से उपस्थित रही। संचालक मण्डल की मीटिंग के पश्चात् श्रीमती ऋतु ग्रोवर ने क्लब द्वारा संचालित आहार केन्द्र का अवलोकन भी किया तथा आपने श्रीकोल्ड चौराहा स्थित रोटरी यात्री प्रतीक्षालय का भी अवलोकन किया।
संचालक मण्डल की बैठक में श्रीमती ग्रोवर ने कहा कि रोटरी के सदस्य समुदाय में दोस्ती, प्रेम और शांति का प्रसार करें। चतुर्विध मंत्र को आत्मसात कर कार्य करें। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की परियोजना मंदसौर क्लब हाथ में लेवे। आपने कहा कि रोजगार आसानी से सुलभ हो ऐसे प्रकल्प अपने हाथ में लेवे।
प्रारंभ में स्वागत भाषण रोटरी अध्यक्ष पवन पोरवाल ने देते हुए कहा कि सेवा के सभी आयामों पर क्लब कार्य कर रहा है। सात चयनित क्षेत्र में मंदसौर क्लब ने कई प्रोजेक्ट्स किये। आपने कहा कि मंदसौर क्लब 9 स्थाई प्रोजेक्ट्स संचालित कर रहा है।
प्रारंभ में रोटरी प्रार्थना का वाचन क्लब ट्रेनर प्रवीण उकावत ने प्रस्तुत किया। अतिथि स्वागत एजी सुधीर लोढ़ा, पूर्व अध्यक्ष शरद गांधी, संजय गोठी, दिनेश जैन, योगगुरू सुरेन्द्र जैन, अनिल चौधरी, भूपेन्द्र सोनी, पवन सेठिया, कपिल भण्डारी, शैलेन्द्र भण्डारी, जितेन्द्र गर्ग, रितेश भगत, सूरज तोमर, मनीष गर्ग, शशिकांत जोशी, ओमप्रकाश गौड़, मनीष जैन, संजय जैन आदि उपस्थित थे। आभार सचिव अनिल चौधरी ने माना।
================
सीए मंदसौर शाखा की मासिक ई पत्रिका का विमोचन
मन्दसौर। दि इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउटेंट्स ऑफ इंडिया की मंदसौर जिला शाखा द्वारा ई पत्रिका मई माह का विमोचन सीए अभय छाजेड़ सेंट्रल कौन्सील सदस्य के कर कमलों से हुआ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला शाखा चेयरमेन सीए दिनेश जैन ने बताया कि सीए की मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद के अंतर्गत 7 राज्यों की 55 शाखायें आती है।
विमोचन करते हुए अतिथि सीए अभय छाजेड़ ने कहा कि मंदसौर जिला शाखा लगातार अच्छा कार्य कर रही है। सेंट्रल काउंसिल सदस्य पीयूष छाजेड़  ने कहा कि ई पत्रिका कहीं भी-कभी भी पढ़ी जा सकती है तथा ई पत्रिका के कारण पेपर की बचत होती है।
ई पत्रिका के चेयरमेन सीए नयन जैन ने बताया कि सीए जमीला लोखंडवाला व सीए प्रज्वी जैन के संपादन में यह पत्रिका निरंतर निकाल रहे है।
इस अवसर पर सीए अमित जैन, सीए राजेश मण्डवारिया, सीए विकास भण्डारी, सीए वीरेन्द्र जैन, सीए अर्पित नागदा भी उपस्थित थे। आभार सचिव सीए विकास भण्डारी ने माना।
===========
अ.भा. साहित्य परिषद की ग्रीष्म काव्य गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न
सूर्य खेल रहा ताप की पारी, झुलस रही है सृष्टि सारी

मन्दसौर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला इकाई द्वारा ग्रीष्म काव्य गोष्ठी का आयोजन लाफ्टर फेम मुन्ना बेटरी, फिल्म स्क्रीन राइटर संजय भारती, लघु फिल्म निर्माण मनीष चौहान शामगढ़, संरक्षक डॉ. उर्मिला तोमर, भारत विकास परिषद के अजय कुमार शर्मा, नरेन्द्रसिंह राणावत, पुलिस आरक्षक नरेन्द्र सागोरे, राजेन्द्र तिवारी, नरेन्द्र भावसार, नंदकिशोर राठौर, नरेन्द्र त्रिवेदी, राजकुमार अग्रवाल, लोकेन्द्र पाण्डे, हेमन्त कुमार पण्ड्या, धु्रव जैन के सानिध्य में हुआ।
इस अवसर पर डॉ. उर्मिला तोमर ने कहा कि अखिल भारतीय साहित्य परिषद साहित्य की सभी विधाओं का संवर्धन कर रही है। निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय विषय पर भी मतदान करने के लिये नगर की सभी संस्थाओं के साथ मिलकर मतदान करने की अपील एवं उससे संबंधित स्लोगन कविता आदि का प्रकाशन कर अपने राष्ट्रीय कर्तव्य के प्रति भी सचेत होने का प्रमाण दिया है। राम काव्य पाठ करके संस्था ने तत्कालीन विषयों पर अपनी सक्रियता का परिचय दिया है।
इस अवसर पर नंदकिशोर राठौर ने नवपता के आगमन पर कविता ‘‘सूर्य खेल रहा ताप की पारी, झुलस रही है सृष्टि सारी‘‘ सुनाई।  नरेन्द्र राणावत ने ‘‘ओ बाबूल तेरी बुलबुल आज चली, छोड़ के तेरी फुलवारी’’ को सुनाकर बेटी की विदाई को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया। राजेन्द्र तिवारी ने ‘‘किससे बांधु बैर जगत में, कोई नहीं पराया‘‘ सुनाई।
नरेन्द्र भावसार ने ‘‘ गर्मी के तीखे तेवर, कमरे बने भट्टी, सड़क हुई अंगारा, चड़ा सूरज का पारा‘‘ सुनाकर गर्मी का तेज प्रकट किया। मनीष चौहान शामगढ़ ने 126 दोहे के माध्यम से ‘‘नजर भर देख लो, मैं नजर हो गया’’ को सुनाया। संजय भारती ने अमिताभ बच्चन का डायलॉग ‘‘कभी-कभी मेरे दिल में खयाल आता है‘‘ को सुनाया। मुन्ना बेटरी ने अपनी हास्य रचनाओं से सभी को गुदगुदाया।
हेमन्त कुमार पण्डया ने ‘‘महसूस हो रही वो हर धड़कन में, लगता है वो करीब आ रही है’’ सुनाई। वही धु्रुव जैन ने ‘‘ठण्डी हवाएं जब भी मेरे सीने से जाती है‘‘ को सुनाया।
कार्यक्रम में नरेन्द्र सागोरे, लोकेन्द्र पाण्डे, भरत लखानी, नरेन्द्र त्रिवेदी, राजकुमार अग्रवाल, नंदकिशोर राठौर ने गीत प्रस्तुत किये।
नरेन्द्र सागोरे की वैवाहिक तिथि पुनरागमन एवं संजय भारती को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रदान की गई। संचालन नरेन्द्र भावसार ने किया व आभार नरेन्द्र त्रिवेदी ने माना।
=============
पेंशनर महासंघ की साधारण सभा 26 मई को गीता भवन में आयोजित होगी

मन्दसौर। सेवानिवृत्ति एवं पेंशनर्स नागरिक महासंघ जिला मंदसौर की वर्ष 2024 की साधारण सभा 26 मई 2024 को गीता भवन मंदसौर पर दोपहर 11.30 बजे से महासंघ जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए महासंघ के जिला सचिव नन्दकिशोर राठौर ने बताया कि साधारण सभा आमंत्रित सदस्यों के लिए ही आयोजित की गई है जिसमें पंजीयन के प्रावधान के अनुसार गत वर्ष के क्रियाकलाप एवं आगामी वर्ष में की जाने वाली गतिविधियों का पत्र अगला पड़ाव-पिछला पड़ाव के साथ गत वर्ष का आय व्यय ब्योरा एवं आगामी वर्ष के लिए संभावित खर्च की चर्चा एवं अनुमोदन किया जाएगा। पंजीयन कार्यालय को प्रेषित किए जाने वाले फार्म 27 एवं 28 के लिए भी जिला सचिव को सभा के द्वारा अनुमोदित किया जाएगा।
साधारण सभा के द्वितीय सत्र में मंदसौर जिला हेतु कार्यकारिणी का 3 वर्षीय पुनर्गठन निर्वाचन अधिकारी के द्वारा किया जाएगा। संगठन के सभी सदस्य इन दोनों सत्रों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का कष्ट करें।
जिला सचिव श्री राठौर ने बताया कि साधारण सभा संबंधी आमंत्रण पत्र जिले की क्षेत्रीय एवं नगर इकाइयों के अध्यक्षों के माध्यम से सभी साधारण सदस्यों को प्रेषित किए जा चुके हैं फिर भी किसी सदस्य को इस सभा का आमंत्रण प्राप्त नहीं होता है तो वह इस सूचना को  ही आमंत्रण मानकर साधारण सभा में उक्त दिनांक को गीता भवन  परिसर में उपस्थित होने का कष्ट करें।
===============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}