नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 25 मई 2024 शनिवार

जिले में बच्‍चों के लिए आंगनवाडी केंद्र का समय प्रात:8 से 11.30 बजे तक रहेगा

कलेक्‍टर व्‍दारा आदेश जारी

नीमच 24 मई 2024, म.प्र.शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय वल्‍लभ भवनभोपाल व्‍दारा जारी निर्देशों के क्रम में ग्रीष्‍मकाल का समय (मई एवं जून 2024) तक प्रात:8बजे से प्रात:11.30 बजे तक किया गया है। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन व्‍दारा नीमच जिले मेंभीषण गर्मी(ग्रीष्‍म ऋतु) को देखते हुए आंगनवाडी केंद्रों पर आने वाले बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍यएवं सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आंगनवाडी केंद्रों का समय प्रात: 8 बजे से 11.30 बजे तककिया गया है।
इस संबंध में जारी आदेश में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए है, कि सभी परियोजना अधिकारी अपनेअधिनस्‍थ अमले को आंगनवाडी केंद्र संचालन समय के बारे में अवगत कराये, कि परिवर्तनसमय प्रात: 8 बजे से 11.30 बजे तक का आंगनवाडी केंद्र पर आने वाले बच्‍चों के लिये रहेगा।आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिये आंगनवाडी केंद्र का संचालन समय दोपहर 3 बजेतक ही होगा। प्रात:11.30 बजे पश्‍चात कार्यकर्ता एवं सहायिका आंगनवाडी केंद्र का रिकार्डसंधारण एवं गृहभेट आदि का कार्य संपादित करेगी।
-00-

मतगणना पर्यवेक्षकों व सहायकों का प्रशिक्षण सम्पन्न
मतगणना स्‍थल पर मोबाईल वर्जित रहेगा
44 गणना टेबलों पर होगी मतगणना

नीमच 24 मई 2024, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन की उपस्थिति मेंशुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में गणना पर्यवेक्षकों व गणना सहायकों को मतगणनाप्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर ने कहा, कि मतणगना कार्य एक अत्यन्त महत्वपूर्णकार्य है। मतगणना में किसी तरह की कोई गलती ना हो, इसलिए यह जरूरी है, कि मतगणनाका कार्य सावधानीपूर्वक किया जाये। प्रशिक्षण में प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताया गया कि,मतगणना के दौरान छोटी-छोटी बातों को भी गम्भीरता से लें, और उनका पालन सुनिश्चित करें।गणना के दौरान पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता बरते तथा निर्वाचन नियमों का अनुसरण करें।इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीवसाहू भी उपस्थित थे।
मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने मतगणना कार्य की ड्यूटी में लगे, अधिकारी सहायकस्टाफ को मतगणना निर्वाचनों का संचालन नियमानुसार विभिन्न विधिक उपबंध नियम-50 से54 के 55 ग 80 से 88 तक लोक प्रतिनिधित्व व गणना सहायक के रूप में आने वालीकठिनाईयों को भी विस्तार से समझाया तथा उनकी शंकाओं का भी समाधान किया। प्रशिक्षण मेंडाले गए, मतपत्रों ईव्हीएम और वीवीपीएटी मशीन का प्रदर्शन कर, गणना के बारे में विस्तार सेसमझाईश दी।
मतगणना की प्रक्रिया समझाई :– मास्टर ट्रेनर डॉ. राजेश पाटीदार ने ईव्हीएम में मतों की गिनतीकी प्रक्रिया को प्रशिक्षण प्रजेंटेशन के माध्यम से समझाया। मतगणना प्रशिक्षण में नियम 66(क) द्वारा तीन नये नियम अर्थात 55 (ग) गणना पूर्व मशीनों की संविक्षा, 56 (ग) मशीनोंद्वारा मतों की गणना 57 (ग) गणना उपरांत मशीन की सीलिंग से संबंधित जानकारी दी।प्रशिक्षण में गणना अभिकर्ता, हाल में बैठक व्यवस्था, गणना हॉल में प्रवेश का विनियन,रेण्डेमाईजेशन, डाकमत पत्रों की गणना अपेक्षित डाक मतपत्र पोस्टल बैलेट गणना उपरांत फार्मेटभरना जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दी। डाक मतपत्रों की गणना के पश्चातईव्हीएम में डाले गए, मतों की गणना प्रारम्भ होगी। गणना के प्रथम राउण्ड की सीयू की गणनासमाप्त होने टेब्यूलेशन शीट तैयार होने व आरओ व ऑब्जर्वर के हस्ताक्षर होने के उपरांत दूसरेराउण्ड की सीयू गणना हेतु लाई जायेगी।

कुल 44 गणना टेबल होगी मतगणना:- विधानसभा क्षेत्र मनासा एवं जावद क्षेत्र के मतों कीगिनती पी.जी.कॉलेज के नवीन भवन कक्ष क्रमांक क्रमश: 36 एवं 33 में 14-14 टेबलों परहोगी। नीमच विधानसभा क्षेत्र की मतगणना पी.जी.कॉलेज के पुराने भवन के भूतल पर कक्षक्रमांक एक में 16 टेबलों पर मतगणना की जावेगी। इस प्रकार कुल 44 कर्मचारी गणना करेंगे।
मनासा एवं नीमच में 18-18 राउण्‍ड एवं जावद क्षेत्र की मतगणना 16 राउण्‍ड में सम्‍पन्‍नहोगी। प्रत्येक गणनाकक्ष में एक-एक सहायक रिटर्निंग आफीसर भी तैनात किये गये है। इसकेअलावा प्रत्येक गणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक मतगणना सहायक तथा एक माईक्रोआब्जर्वर भी तैनात रहेगे। गणना में लगे, सभी कर्मचारियों को मतगणना स्थल पर प्रातः 6 बजेउपस्थित होना होगा।
मोबाईल रहेगें प्रतिबंधित:- मीडिया कर्मियों से अपेक्षा की गई है, कि वे मतगणना स्थल पर स्थापित मीडिया कक्ष में ही उपस्थित रहे। फोटो ग्राफर वीडियो ग्राफर बारी-बारी से गणना कक्ष में लगे हुए, बेरिकेट्स के बाहर से फोटो कव्हरेज कर सकेगें। लेकिन किसी भी कक्ष में सामने एक साथ एकत्रित न.हो साथ ही वीडियोग्राफर किसी भी गणना कक्ष की लगातार शूटिंग न करें।सिर्फ अपना फुटेज लेकर हट जाए। मीडिया कक्ष में चक्रवार मतगणना की जानकारी उद्घोषणाके माध्यम से दी जाएगी। मीडिया कर्मियों से यह अपेक्षा है, कि मतगणना स्थल पर अनावश्यकभ्रमण नहीं करे। कलेक्टर श्री जैन ने बताया, कि गणना स्थल पर मोबाईल फोन नहीं ले जायाजा सकेगा। मतदान अभिकर्ता, मतगणना कर्मी अपने मोबाईल मतगणना स्थल पर नहीं लाए।
==========
राज्‍य स्‍तरीय वार्षिक जैव विविधता पुरस्‍कार के लिए 30 जून तक प्रविष्ठियां आमंत्रित
नीमच 24 मई 2024,मध्‍यप्रदेश राज्‍य जैव विविधता बोर्ड व्‍दारा प्रदेश में जैव विविधता कोप्रोत्‍साहन देने के उद्देश्‍य से ‘’राज्‍य स्‍तरीय वार्षिक जैव विविधता पुरस्‍कार योजना’’ प्रारंभकी गई है। इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य प्रदेश में जैव विविधता संरक्षण के क्षेत्र मेंउत्‍कृष्‍ट कार्य कर रहे लोगों की पहचान करना एवं उन्‍हें प्रोत्‍साहित करना है।
मध्‍यप्रदेश राज्‍य जैव विविधता बोर्ड व्‍दारा राज्‍य स्‍तरीय वार्षिक जैव विविधतापुरस्‍कार-2023 हेतु 30 अप्रेल 2024 तक प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून2024 तक कर दी गई है। पुरस्‍कार हेतु पूर्व में प्रेषित प्रविष्टियॉ मान्‍य होगी। पुरस्‍कार सेसंबंधित दिशा निर्देश एवं प्रपत्र बोर्ड की वेबसाईट www.mpforest.gov.in/mpsbb पर उपलब्‍ध है।

-00-

लू से बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी
पानी, छाछ व अन्‍य तरल पदार्थो का सेवन करें
लू(तापघात) से बचाव क्‍या करें ?, क्‍या न करें ?

नीमच 24 मई 2024,गर्मी का मौसम प्रारम्भ हो गया है, अधिक तापमान के बदलाव से लू लगने की संभावना होती है। इसके साथ-साथ खाद्य व पेय पदार्थों के दूषित होने की संभावनाऐंभी बढ़ जाती हैं। सीएमएचओ डॉ.एस.एस. बघेल  ने बताया,कि लू(तापघात)से बचाव के लिएहैं।आमजन धूप व गर्मी से बचें। घर में हवादार, ठंडे स्थान पर रहें। बाहर जाना आवश्यक हो, तोसुबह व शाम के समय जाये। अत्याधिक शारीरिक श्रम वाली गतिविधियां अधिकतम तापमानवाले घंटों में न करें। सफेद व हल्के रंग के वस्त्रों का उपयोग करें, सिर को कपड़े या टोपी सेढ़कें। जूते-चप्पल तथा नजर के काले चश्मेंका प्रयोग करें। धूप में जाने से पहले भोजन वपर्याप्त पानी पियें। पेय पदार्थों(नान अल्कोहॉलिक)जैसे नींबू पानी, लस्सी, छांछ, जलजीरा, आमपना,दही, नारियल पानी आदि का सेवनकरें। ताजा एवं स्वच्छ भोजन का सेवन करें।जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने सभी जनपद सीईओं, नगरीय निकायों के सीएमओको गर्मी व लू से बचाव के लिए आमजनों हेतु आवश्‍यक सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के निर्देशदिए है। जिला पंचायत सीईओ ने प्रमुख चौराहों, स्‍थलों पर पेयजल हेतु ठण्‍डे पानी की केम्‍पररखवाने, आमजनों के बैठने हेतु पर्याप्‍त छाया की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने, यदि संभव हो तोपंखे, कूलर की व्‍यवस्‍था करने, ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में गर्मी से बचाव एवं लू लगने परउसके उपचार के लिये पर्याप्‍त प्रचार प्रसार करने, साथ ही आमजनों को जहां तक आवश्‍यक नहो उन्‍हें बाहर नहीं निकलने की सलाह देने के निर्देश दिए है।
लू से बचाव के लिए:-शिशुओं तथा बच्चों, 65 वर्ष से अधिक आयु के महिला व पुरूष घर के बाहरकाम करने वाले, मानसिक रोगियों तथा उच्च रक्तचाप वाले मरीजों का विशेष ध्यान रखें। बंदगाड़ी के अंदर का तापमान बाहर से अधिक होता है। किसी को बंद पार्किंग में रखी गाड़ी मेंअकेला न छोड़ें। बहुत अधिक भीड़,गर्म,घुटन भरे कमरों,रेल,बस आदि में यात्रा गर्मी के मौसम मेंअत्यावश्यक होने पर ही करें। यदि किसी व्यक्ति को लू लगने का संदेह होता है, तो उसे तत्कालठण्डे स्थान पर रखें। पानी, छांछ व अन्य तरल पदार्थों को पर्याप्त मात्रा में ले। यदि आराम नलगे तो तुरंत निकट के अस्‍पताल में चिकित्‍सक को दिखाकर, उपचार लाभ लें।लू से बचाव के लिए रखें सावधानी-जिले में गर्मी के मौसम में लू से बीमार होने की संभावना होसकती हैं। ऐसे में हर नागरिक कि जिम्मेदारी है,कि वह अपने परिवार व स्वयं के स्वास्थ्य काध्यान रखते हुए लू से से बचे।

लू के प्रमुख लक्षण इस प्रकार है– गर्म लाल और सुखी आंखे होना, मतली या उल्टी आना, तेज सिरदर्द होना, मांश-पेशियो में कमजोरी व दर्द होना, साँस फूलना या दिल की धड़कन तेज होना,घबराहट, चक्कर आना या बेहोशी, शरीर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिकहोना। यदि इस प्रकार के लक्षण दिखें, तो तुरंत नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकको दिखाए और उचित उपचार लें।लू से बचने के लिए यह सावधानिया रखें– धूप में जाते समय सफ़ेद या हल्के रंग के सूती वस्‍त्रपहने, पानी एवं पेय पदार्थ का अधिक सेवन करें। ठन्डे मौसमी फल खाए, बुजुर्गो का खासध्‍यान रखें, सादा खाना और तरल पदार्थो का सेवन करें। गर्दन के पिछले भाग, कान और सि‍रको गमछे या तोलिये से ढ़क कर ही धूप में निकलें। रंगीन चश्मे व छतरी का उपयोग करें। तेजधूप के समय दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक हो सके, तो इनडोर रहें।

-00-

वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2022-23 के तहत फिजीकल टेस्‍ट व दस्‍तावेज सत्‍यापन सम्‍पन्‍न

अभ्‍यर्थियों की 25 कि.मी. की पैदल चाल आज सुबह 6 बजे से होगी

नीमच 24 मई 2024, वन रक्षक भर्ती परीक्षा में लिखित परीक्षा में चयनित अ‍भ्यिर्थियों का फिजीकल टेस्‍ट एवं दस्‍तावेज सत्‍यापन का कार्य शुक्रवार को पी.जी.कालेज नीमच के सामनेवन विभाग के ईको सेंटर  नीमच पर वनसंरक्षक डॉ.किरण बिसेन की अध्यक्षता में डीएफओ श्रीएस.के.अटोदे, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे, एसडीओ फारेस्‍ट श्री आर.आर.परमार एवंसमिति सदस्‍यों की उपस्थिति में सम्‍पन्‍न हुआ। फीजीकल टेस्‍ट में कुल 40 अभ्‍यर्थियों नेभाग लिया और अपने दस्‍तावेजों का सत्‍यापन करवाया। वन रक्षक भर्ती परीक्षा के चयनितअभ्‍यर्थी जो फीजीकल टेस्‍ट में सफल हुए है। उनकी 25 कि.मी.की पैदल चाल(रनिंग) आज 25मई को सुबह 6 बजे से नीमच सिंगोली रोड पर मनासा नाका नीमच से ग्राम सेमली चंद्रावतहोकर वापस मनासा नाका नीमच पर समाप्त होगी।
-00-

कलेक्टर श्री जैन ने किया मतगणना केंद्र  का निरीक्षण

नीमच 24 मई 2024, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने शुक्रवार को लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत नीमच में स्थापित मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच केपरिसर एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण कर, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर श्री जैन नेस्‍ट्रांग रूम की कड़ी निगरानी एवं सुरक्षा व्‍यवस्‍था पुख्‍ता रखने के निर्देश दिए। उन्‍होने कहा, किबगैर परिचय पत्र के किसी को भी मतगणना केंद्र परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाए।कलेक्‍टर श्री जैन ने मतगणना कक्ष, स्‍ट्रांग रूम कक्ष के बाहर स्‍ट्रांग रूम की स्‍क्रीन परनिगरानी के लिए अभ्‍यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं के लिए स्‍थापित किए गए निगरानी कक्ष कानिरीक्षण किया तथा गर्मी को देखते हुए अभ्‍यर्थियों के लिए स्‍थापित निगरानी कक्ष में पेयजल, कुलर,पंखे की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी दिए।
-00-

जिले में 90 प्रतिशत पेंशन हितग्राहियों का ई-केवायसी कार्य पूर्ण
पेंशन हितग्राही समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी करवाए

नीमच 24 मई 2024, म.प्र.शासन, सामाजिक न्याय विभाग के निर्देशानुसार समस्त पेंशन हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी कराया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में प्रदेश केसमस्त जिलों में पेंशन हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी कराने की प्रक्रिया प्रचलित है।कलेक्टर श्री दिनेश जैन के आदेशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद के निर्देशन एवंमार्गदर्शन  में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग सुश्री मयूरी जोक द्वाराइस कार्य को विशेष प्राथमिकता देते हुवे नीमच जिले में सभी जनपदों एवं नगरीय निकायों में समस्तपेंशन हितग्राहियों की ई-केवायसी करवाई जा रही है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत के सचिव एवंसहायक सचिव तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड प्रभारियों द्वारा घर-घर जाकर पेंशन हितग्राहियों की ई-केवायसीकरवाई जा रही है जिसकी वजह से जिले में लगभग 90 प्रतिशत पेंशन हितग्राहियों की ई-केवायसी कीजा चुकी है। आवेदनकर्ता स्वयं भी समग्र पोर्टल www.samagra.gov.in पर अपना ई-केवाईसी करा सकतेहै, अथवा एम.पी.ऑनलाईन, सीएससी, लोकसेवा केन्द्रों पर जाकर भी अपना ई-केवायसी करा सकते है।आवेदक  द्वारा समग्र पोर्टल पर अपना ई-केवायसी कराने के लिए अपने आधार नम्बर पर पंजीकृतमोबाईल नम्बर पर प्राप्त होने वाले ओ.टी.पी.को डालकर अथवा फिंगरप्रिंट को बायोमैट्रिक मशीन परमिलान कर के किया जा सकता है। शासन के निर्देशानुसार समस्त पेंशन हितग्राहियों को समग्र पोर्टल परअपना आधार ई-केवायसी कराना अनिवार्य है। अतः समस्त पेंशन हितग्राहि‍यों को सूचित किया गया है,कि शासन की पेंशन योजना का नियमित रूप से लाभ प्राप्त करने हेतु समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी करवाना सुनिश्चित करें।

-00-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}