अपराधमंदसौर जिलासुवासरा

सुवासरा के भूमाफिया किशोरपूरा मे शासन की भूमि को प्लाट काट काट कर बेच रहे है

 

पटवारी के रहमो करम से सुवासरा तहसील मे पनप रहे है भूमाफिया

ग्रामीणों ने तहसीलदार के नाम दिया अवैध कब्ज़ा हटाने को लेकर आवेदन

बंशीदास बैरागी

सुवासरा तहसील के अंतर्गत ग्राम किशोरपुरा के ग्रामीण बनेसिंह, रागुसिंह, सौदानसिंह,सुनीलसिंह राहुल सिंह,नारायण सिंह अन्य ग्रामीणों सुवासरा तहसीलदार के नाम एक लिखित मे भूमाफियाओ के खिलाफ आवेदन दिया है की गांव किशोरपूरा मे शासकीय भूमि सर्वे नम्बर 1722 रकबा 0.0500 हेक्टेयर एवं 1723 रकबा 0.0100 हेक्टेयर एवं सर्वे नम्बर 1720 रकबा 0.8300 हेक्टेयर एवं 867 रकबा 0.680 हेक्टेयर कुल रकबा 1.57 हेक्टेयर भूमि जो कि शासकीय बहुमुल्य क़ीमती भूमि होकर उपयुक्त भूमि पर भूमाफियाओ ने अवैध कब्जा करके शासकीय भूमि पर प्लाट विक्रय करने का गोरख धंधा करने का प्रयास कर रहे हे जिसे रोका जाना न्यायोचित है। जन-धन सम्पन्न व्यक्ति है एवं ग्राम किशोरपुरा की शासकीय बहुमुल्य भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है जिससे गाँव मे विवाद की स्थिति पैदा हो रही है प्रतिप्रार्थीगणो का शासकीय बहुमुल्य भूमि पर से अवैध कब्जा हटवाया जाना न्यायोचित है

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}