धर्म संस्कृतिमंदसौर जिलाशामगढ़
शामगढ़ नगर में मनाई गणगौर तीज

शामगढ। नगर में आज महिलाओं द्वारा गणगौर तीज पर पूजन किया गया राव कॉलोनी स्थित साई मंदिर के पास महिलाओं द्वारा गणगौर माता का पूजन किया गया धूमधाम से त्यौहार मनाया गया
गणगौर के त्योहार 16 दिन तक मनाया जाता है इसके पश्चात गणगौर तीज पर गणगौर माता की पूजा सभी सुहागिन स्त्रियां करती है एवं दिन भर पानी न पीकर सांयकाल गणगौर माता की पूजा कर अपना व्रत तोड़ती है नगर में सभी समाज की महिलाएं द्वारा गणगौर माता की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सभी महिलाओं ने गणगौर पर्व के गीत गाकर नृत्य कर गणगौर तीज मनाई।