डॉ. सबिता मिश्रा को मिला साहित्यिक विश्व रिकॉर्ड
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
डॉ. सबिता मिश्रा को मिला साहित्यिक विश्व रिकॉर्ड । प्रभाकर मिश्रा और त्रिपुरा मिश्रा की बेटी डॉ. सबिता मिश्रा का जन्म 31 दिसंबर 1971 को बिहार के दरभंगा जिले में हुआ था। उनके पास शिक्षा में पीएचडी, एम.फिल., शिक्षा में, यूजीसी-नेट, यूजीसी-एसएलईटी, एलईडब्ल्यू (कैम्ब्रिज), एम.एड. (यूनिवर्सिटी मेडलिस्ट), साथ ही एम.एससी. पारिस्थितिकी और पर्यावरण, अनुप्रयुक्त जीवविज्ञान और प्राणीशास्त्र में डिग्री, साथ ही शिक्षा और शैक्षिक योजना और प्रशासन में एमए डिग्री और बी.एससी. जूलॉजी ऑनर्स में डिग्री है।
डॉ. सबिता मिश्रा ने किताबों में 130 लेख/अध्याय/इकाइयां, जर्नल में 50 लेख/अध्याय/इकाइयां दिया, 55 किताबें लिखीं, 65 किताबें संपादित कीं और जर्नल के 10 अंक संपादित किए हैं इसके चलते सीकेएनकेएच इंटरनेशनल लिटरेरी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के तरफ से सीकेएनकेएच इंटरनेशनल लिटरेरी सम्मान एवं रिकॉर्ड दिया गया।
सम्मानित होने पर डॉ सबिता मिश्रा को देश विदेश के महा विद्यालय तथा विश्व विद्यालय के प्रोफेसरों ने शुभकामनाएं दिया।