सुवासरा में भू माफिया लोगो के साथ करता ठगी, मौके पर दूसरे का प्लाट बताकर उनसे लेता लाखो रुपए ?
////////////////////////////////////
सीतामऊ- आजकल ठगी की भी हदपार हो गई हैं आपको बता दे कि आजकल कालोनी काटने का सिलसिला जोरो पर हे ऐसे में सुवासरा का भू माफिया अपने अलग ही अंदाज में दिखाई दे रहा हे क्योकि भूमि का भू माफिया मौके पर किसी और का खाली प्लाट बताकर लोगो से सौदा कर लेता है सौदे के बाद उनसे लाखो रुपए लेने के बाद उनके नाम रजिस्ट्री भी करवाता है पर सबसे बड़ी बात तो तब सामने आती हे जब क्रेता अपने प्लाट पर जाने के लिए विक्रेता से बोलता हे मेरा प्लाट बताओ पर विक्रेता प्लाट भी नही बताता है जब इसकी क्रेता ने जांच पड़ताल की तो वहा पर किसी और के प्लाट मकान बने हुए है 7 माह से विक्रेता क्रेता को बत्ती दे राह हे न प्लाट बताता है न कोई पैसा देता है इस स्थिति में क्रेता के साथ भू माफिया ने दूसरे का प्लाट बताकर क्रेता के साथ ठगी की गई है
प्लाट क्रेता व्यक्ति ने सुवासरा निवासी अमजद पठान पर आरोप लगाते हुवे बताया कि अमजद पठान ने मेरे साथ धोखा किया है मुझसे 5 लाख 90 जहर रुपए के लगभग पैसा लेकर दूसरे के प्लाट बताकर रजिस्ट्री करवा दी मेने कई बार अमजद पठान से बोला की मेरे प्लॉट कहा है मुझे बताओ लेकिन न तो मुझे प्लाट बताया न पैसे दिए मेरे साथ अमजद पठान ने धोका किया है
आरोपों को लेकर जब अमजद पठान से उनके फोन नंबर 9993042354 पर संपर्क किया तो बार बार अंन रीचेबल बताया गया जिससे संपर्क नही हो पाया
मौके प्लाट का सर्विस प्रोवाइडर योगेश जैन खुद फोटो लेने गए थे उसने भी बात की तो वो कहते हे मुझे जानकारी नहीं है