अफज़लपुर पुलिस टीम ने 5000 रूपये के इनामी विनोद धनगर को राजस्थान से किया गिरफ्तार
देशी कट्टे से फायर कर फरार हुआ आरोपी विनोद धनगर को उनि शुभम व्यास की टीम ने राजस्थान से पकड़ा
पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी व अअपु मंदसौर ग्रामीण सुश्री कीर्ति बघेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी अफज़लपुर निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे द्वारा गठित टीम प्रभारी उनि शुभम व्यास द्वारा ग्राम हतुनिया में फरियादी पर कट्टे से फायर कर फरार हुआ 5000 रूपये इनामी फरार आरोपी विनोद पिता बापूलाल धनगर निवासी खेजडिया राजस्थान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।
थाना अफज़लपुर के ग्राम हतुनिया में दिनांक 25.02.24 की शाम 04.00 बजे करीबन दो मोटर सायकल पर तीन चार व्यक्ति फरियादी भेरुलाल पिता सालग्राम धनगर उम्र 70 साल निवासी हतुनिया थाना अफज़लपुर के घर के बाहर हतुनिया में एक मत होकर आये एक व्यक्ति ने उसके हाथ मे लिये कट्टे से मुझे जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर किया जो फरियादी को कट्टे के छर्रे की सिर में व बांये हाथ की कलाई पर और बांये पांव के घुटने पर चोटे लगी बाद फरियादी की रिपोर्ट से आरोपियों के विरुद्ध थाना अफज़लपुर पर अपराध क्रमांक 36/2024 धारा 307,294,323,34 IPC सहित 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में मोके से आरोपी अर्जुन पिता बापूलाल धनगर निवासी खेजडिया जिला झालावाड राजस्थान को गिरफ्तार कर प्रकरण में फरार आरोपी विनोद पिता बापूलाल धनगर उम्र 30 साल निवासी खेजडिया थाना गंगधार जिला झालावाड की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी विनोद धनगर की गिरफ्तारी हेतु 5000 रूपये की इनामी राशि की उद्घोषणा की गई । प्रकरण में फरार आरोपी विनोद पिता बापूलाल धनगर उम्र 30 साल निवासी खेजडिया थाना उन्हेल जिला झालावाड को दिनांक 20.05.24 को उनि शुभम व्यास की टीम द्वारा जिला झालावाड राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई ।
गिरफ्तार आरोपी– विनोद पिता बापूलाल धनगर उम्र 30 साल निवासी खेजडिया थाना गंगधारजिला झालावाड
उक्त सराहनीय कार्य मे निरी.धर्मेन्द्र शिवहरे, उनि शुभम व्यास, प्रआर पंकज निगम, प्रआर कृष्णपालसिंह, प्रआर सुनील सोलंकी, प्रआर अजय सोलंकी,आर कानसिंह का विशेष योगदान रहा ।