सेवामंदसौरमंदसौर जिला
निःशुल्क योग शिविर में प्रांजल धाकड़ व भव्य पाटीदार ने दिखाया हुनर, रहे अव्वल
बालक-बालिका वर्ग मंे प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के साथ ही 64 बच्चों को दिया प्रोत्साहन पुरस्कार
मन्दसौर। दशपुर योग शिक्षा संस्थान, मंदसौर द्वारा बच्चों के लिये आयोजित हुए छः दिवसीय निःशुल्क योग शिविर में बच्चों को योग की प्रति प्रेरित करने व उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिये गये। साथ ही शेष रहे 64 बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।
योग गुरु सुरेन्द्र जैन ने इस दौरान कहा कि सभी बच्चों सभी छः दिन नियमित आकर योगाभ्यास किया। सभी ने शिविर के प्रति अपनी खुशी जाहिर की। शिविर में बच्चों को योग से निरोग रहने का मंत्र मिला।
बेहतर योग प्रदर्शन करने वाले बच्चे हुए पुरस्कृत- योग संस्था उपाध्यक्ष जितेश फरक्या ने बताया कि 6 दिवसीय शिविर में 70 बच्चों ने सहभागिता की। इन छः दिवस में नियमित, सही व अनुशासित रूप से योग करने वाले बालिका वर्ग में प्रथम प्रांजल धाकड़, द्वितीय हीरल शर्मा व तृतीय हंशिका सोनी तथा बालक वर्ग में प्रथम भव्य पाटीदार, द्वितीय तनिष्क पाटीदार व तृतीय जियांश अग्रवाल को ब्रज नैनवानी की ओर से पुरस्कृत किया। योग के गुण बताने वाले कीर्तिसिंह राठौर को विशेष पुरस्कार दिये। साथ ही प्रतिदिन योग शिविर में आने वाले 64 बच्चों को डॉ. विमल मेहता की ओर से प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।
योग गुरु सुरेन्द्र जैन ने इस दौरान कहा कि सभी बच्चों सभी छः दिन नियमित आकर योगाभ्यास किया। सभी ने शिविर के प्रति अपनी खुशी जाहिर की। शिविर में बच्चों को योग से निरोग रहने का मंत्र मिला।
बेहतर योग प्रदर्शन करने वाले बच्चे हुए पुरस्कृत- योग संस्था उपाध्यक्ष जितेश फरक्या ने बताया कि 6 दिवसीय शिविर में 70 बच्चों ने सहभागिता की। इन छः दिवस में नियमित, सही व अनुशासित रूप से योग करने वाले बालिका वर्ग में प्रथम प्रांजल धाकड़, द्वितीय हीरल शर्मा व तृतीय हंशिका सोनी तथा बालक वर्ग में प्रथम भव्य पाटीदार, द्वितीय तनिष्क पाटीदार व तृतीय जियांश अग्रवाल को ब्रज नैनवानी की ओर से पुरस्कृत किया। योग के गुण बताने वाले कीर्तिसिंह राठौर को विशेष पुरस्कार दिये। साथ ही प्रतिदिन योग शिविर में आने वाले 64 बच्चों को डॉ. विमल मेहता की ओर से प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर प्रेमेन्द्र चौरड़िया, विजय पलोड़, महेश सेठिया, अनुपम माली, प्रीति जैन, नेहा गांधी, शोंकी कश्यप, राजेन्द्र चाष्टा, सी.एस. नारानिया शोकिन धाकड़ कंवरलाल पाटीदार, आदि उपस्थित रहे। संचालन संस्था सचिव लोकेन्द्र जैन ने किया एवं आभार संस्था अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने माना।