मंदसौरमंदसौर जिला
दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की मंदसौर शाखा के ई न्यूज लेटर का विमोचन
मन्दसौर। सनदी लेखाकार संस्थान की मंदसौर जिला शाखा के द्वितीय ई न्यूज लेटर का विमोचन गरिमामय कार्यक्रम में सेंट्रल काउंसिल सदस्य एवं कमेटी फॉर मेम्बर्स के इन प्रैक्टिस के चेयरमैन सीए रोहित रूवाटिया जयपुर द्वारा किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए ई न्यूज लेटर कमेटी मंदसौर जिला शाखा चेयरमेन सीए नयन जैन ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में आईसीएआई मोटो सांग सीए विद्यार्थी महिमा मोटवानी, नंदिनी बैरागी एवं लविना भगतानी द्वारा सीए अर्पित मेहता के निर्देशन में प्रस्तुत किया।
स्वागत भाषण देते हुए चेयरमेन सीए दिनेश जैन ने कहा कि ई न्यूज लेटर संस्था का आईना होता है, मंदसौर जिला शाखा के ई न्यूज लेटर संपादक सीए जमीला लोखंडवाला व सीए प्राज्वी जैन द्वारा दिये जा रहे योगदान की सराहना की।
सीए रोहित रूवाटिया ने कहा कि अभी टेक्नोलॉजी का युग है और उसमें नित नये बदलाव आ रहे है। ई न्यूज लेटर के माध्यम से सभी का संवाद बेहतर होगा। आपने कहा कि महिला सीए सदस्यों को यह जवाबदारी देना मंदसौर शाखा का सराहनीय कदम है। अतिथि को मोमेंटो सीए राजेश जैन व सीए आयुष जैन ने दिया। इस अवसर पर सीए विरेन्द्र जैन, सीए राजेश मण्डवारिया, सीए विकास भण्डारी, सीए अर्पित नागदा आदि उपस्थित थे। अंत में आभार सीए विकास भण्डारी ने माना।
उपरोक्त जानकारी देते हुए ई न्यूज लेटर कमेटी मंदसौर जिला शाखा चेयरमेन सीए नयन जैन ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में आईसीएआई मोटो सांग सीए विद्यार्थी महिमा मोटवानी, नंदिनी बैरागी एवं लविना भगतानी द्वारा सीए अर्पित मेहता के निर्देशन में प्रस्तुत किया।
स्वागत भाषण देते हुए चेयरमेन सीए दिनेश जैन ने कहा कि ई न्यूज लेटर संस्था का आईना होता है, मंदसौर जिला शाखा के ई न्यूज लेटर संपादक सीए जमीला लोखंडवाला व सीए प्राज्वी जैन द्वारा दिये जा रहे योगदान की सराहना की।
सीए रोहित रूवाटिया ने कहा कि अभी टेक्नोलॉजी का युग है और उसमें नित नये बदलाव आ रहे है। ई न्यूज लेटर के माध्यम से सभी का संवाद बेहतर होगा। आपने कहा कि महिला सीए सदस्यों को यह जवाबदारी देना मंदसौर शाखा का सराहनीय कदम है। अतिथि को मोमेंटो सीए राजेश जैन व सीए आयुष जैन ने दिया। इस अवसर पर सीए विरेन्द्र जैन, सीए राजेश मण्डवारिया, सीए विकास भण्डारी, सीए अर्पित नागदा आदि उपस्थित थे। अंत में आभार सीए विकास भण्डारी ने माना।