सामाजिकमंदसौरमंदसौर जिला

जैन श्वेताम्बर युवक महासंघ की नगर इकाई का गठन

///////////////////////////////////////

बाफना अध्यक्ष एवं हिंगड़ महामंत्री नियुक्त

मन्दसौर । अ.भा. जैन श्वेताम्बर युवक महासंघ के जिलाध्यक्ष नवीन सकलेचा द्वारा महासंघ की मंदसौर नगर इकाई की गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष यश बाफना एवं महामंत्री विशाल हिंगड़ को नियुक्त किया गया है।

नवीन अध्यक्ष यश बाफना ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए महासंघ के उपाध्यक्ष अपूर्व डोसी, अजय चपरोत, अर्पित जैन लावरीवाला, मयुर सुराणा, मंत्री जिनेन्द्र नाहर, राजेन्द्र पोरवाल, अंकुश सोनगरा, संयम मुरड़िया, सहमंत्री पियुष नलवाया, जय नाहर, सचिन हिंगड़, पियुष हिंगड़, कोषाध्यक्ष विपिन चपरोत, सहकोषाध्यक्ष दीपक चपरोत, यश नाहर, प्रचार मंत्री कुलदीप मारवाड़ी, हिमांशु जैन, भाविक संचेती, प्रवक्ता आयुष डोसी, दिशांत डांगी, रत्नेश पारख, मीडिया प्रभारी मंगलम डोसी, महावीर मारू, अर्पित मुरड़िया, संगठन मंत्री अमित हिंगड़, अनमोल जैन, जय कोठारी बनाये गये।

कार्यकारिणी सदस्य में आदिश जैन, अमन डोसी, अनिमेश पोरवाल, नमन धींग, हार्दिक ओसवाल, अनय खटोड़, दीप बाफना, सिद्धार्थ भण्डारी, प्रणय धाकड़, हार्दिक हड़पावत, सहज नलवाया, मीत जैन, अक्षय खाबिया, चयन कोठारी, भव्य संघवी, मुकुल कर्नावट, शरद ओस्तवाल, शुभम कोठारी, सिद्धार्थ पोरवाल को लिया गया है। यह जानकारी महामंत्री विशाल हिंगड़ ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}