मध्यप्रदेशरतलाम

रतलाम- मथुरा , कोटा- बड़ोदरा ट्रेनों को दिया मेल एक्सप्रेस का दर्जा, बढ़ाया किराया, यात्रियों में आक्रोश

/////////////////////////

ट्रेनों के समय में कोई परिवर्तन नहीं

रतलाम- आलोट लोकसभा चुनाव में मतदान होने के बाद कोटा से रतलाम व बड़ोदरा जाने वाली लोकल यात्री ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस का दर्जा देकर किराए में बढ़ोतरी कर दी गई है , ट्रेनों के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है , इससे यात्रियों में रोज है जानकारी के अनुसार 19819/19820 बड़ोदरा- कोटा – बड़ोदरा व 19103/19104 रतलाम- कोटा- रतलाम ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस का दर्जा देने के बाद इन यात्री ट्रेनों में यात्रा करने वालों से मेल एक्सप्रेस का किराया बुधवार रात्रि 12 बजे बाद से वसूला जाना प्रारंभ हो गया है , इसके बाद विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन से रतलाम जाने में यात्रियों को पहले ₹25 और अब ₹45 तथा नागदा जाने में ₹10 के बजाय ₹30 देना पड़ रहे हैं , ट्रेनों के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है , इसके कारण पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही उक्त दोनों ट्रेन नागदा रतलाम अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही पहुंच रही है

यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों को कागज में मेल एक्सप्रेस कर किराया बढ़ा दिया गया है , लेकिन उनके समय में परिवर्तन नहीं किया गया है , वर्तमान में यात्रियों को लौटकर ट्रेन का सफर रतलाम पहुंचने में 3 घंटे 20 मिनट का करना पड़ता है , वही नागदा पहुंचने में डेढ़ घंटे का सफर तय करना पड़ रहा है

विक्रमगढ़- आलोट रेलवे स्टेशन अधीक्षक श्रीमीणा ने बताया कि लोकल व पार्सल को मेल एक्सप्रेस का दर्जा दिया गया है , इसलिए यात्री किराया बड़ा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}