कार्रवाईमंदसौरमंदसौर जिला

मंदसोर पुलिस की कार्यवाही 10,000 रुपये का ईनामी फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

 

एक अवैध देशी कट्टा एवं जिंदा राउण्ड बरामद पुर्व मे थाना नई आबादी के एनडीपीएस एक्ट के अपराध मे था फरार

मंदसौर – पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा निर्देशित किया जिसके तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक  श्री गोतम सोंलकी,एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिह, मंदसौर के मार्गदर्शन तथा श्री वरुण तिवारी, थाना प्रभारी थाना ऩई आबादी के नेतृत्व में थाना ऩई आबादी पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गयी है जिसमे 10000 रुपये के ईनामी आरोपी को अवैध देशी कट्टे एवं एक जिंदा राउण्ड के साथ पकडने मे सफलता प्राप्त की गयी है । आरोपी थाना नई आबादी मंदसौर के अपराध क्र 69/2024 धारा 8/18.29 एऩडीपीएस एक्ट के अपराध मे फरार चल रहा था एवं आरोपी के विरुद्ध थाना नई आबादी मंदसौर पर अपराध क्र 70/2024 धारा 224 भादवी का भी पंजीबद्द है ।

गिर. आरोपी – पंकज जाट पिता बगदीराम जाट उम्र 33 वर्ष निवासी खडावदा तहसील मनासा थाना कुकडेश्वर जिला नीमच

उक्त कार्यवाही में श्री वरुण तिवारी थाना प्रभारी ऩई आबादी, प्रआर 116 रमीज राजा प्रआर 173 हरीश यादव थाना कोतवाली प्रआर 653 गगन राठोर आर 786 नेमाराम आर 807 कन्हैयालाल आर 847 अनिल थाना गांधीसागर, आर 842 मंगलेश थाना गांधीसागर सायबर सैल प्रआर 639 आशीष बैरागी व चालक प्रदीप सिंह सिसोदिया का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}