खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमंदसौर जिला

दशपुर बीसा पोरवाल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

 

दशपुर डेयरडेविल्स टूर्नामेंट की विजेता बनी


मन्दसौर। रविवार को डेक्सटर किड्स स्कूल परिसर में तीन दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समारोह में समापन हुआ। दिनांक 17 मई से दिनांक 19 मई तक बीसा पोरवाल क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन यहां किया जा रहा था। जिसमें बीसा पोरवाल समाज के युवाओं की चार क्रिकेट टीमें भाग ले रही थी। समापन अवसर पर प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीमों को मंच पर आमंत्रित कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। विजेता टीम को 11 हजार रू. व उपविजेता टीम को 7 हजार 100 रू. की राशि व शिल्ड प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, भाजपा ्रपदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश काला, बीसा पोरवाल समाज अध्यक्ष श्री मोहनलाल रिछावरा, वरिष्ठ पत्रकार संजय लोढ़ा, जलकार्य समिति सभापति निलेश जैन, स्वच्छता समिति सभापति प्रतिनिधि रामेश्वर मकवाना, आदिनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष निर्मल मच्छीरक्षक, समाजसेवी विशाल गोयल ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत दशपुर बीसा पोरवाल स्पोर्ट्स क्लब मंदसौर के प्रमुख नरेन्द्र जैन अन्ना, शैलेष जैन, शुभम पोरवाल, आयुष जैन, विशाल जैन, संयम जैन, सौरभ पोरवाल, ईशान पोरवाल, नीतिन रिछावरा, सिद्धार्थ जैन डीएन, पियुष जैन नाहरगढ़ वाला, पंकज जैन श्रृंगारिका आदि ने माला पहनाकर व दुपट्टा ओढ़ाकर किया। समापन समारोह के प्रारंभ में सभी अतिथियों के द्वारा मॉ अम्बिका देवी के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन पियुष जैन नाहरगढ़ वाला ने किया तथा आभार शुभम जैन ने माना।
इन टिमों ने की सहभागिता- इस तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में दशपुर डेयर डेविल्स, जैन सुपर किंग, बीसा सनराईजर, पोरवाल टाईटन ने सहभागिता की। प्रतिदिन 14-14 ओवर के मैच खेले गये। इन मैचों को देखने के लिये बीसा पोरवाल समाज के गणमान्य नागरिक व माता बहने भी बड़ी संख्या में यहां पहुंची और उन्होने मैचों का आनन्द किया।
फाइनल मैच रोमांचक रहा- रविवार को आयोजित हुआ फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। फाइनल मैच में बीसा सनराईजर व दशपुर डेयरडेविल्स के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें दशपुर डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 14 ओवर में 184 रन बनाये। जिसमें कप्तान रजत व यश ने अर्धशतक भी लगाये। इसके जवाब में बीसा सनराइजर्स की टीम 155 रन ही बना सकी। जिसमें पक्षाल ने नाबाद रहते हुए 105 रन बनाये। इस प्रकार दशपुर डेयरडेविल्स की टीम ने विजेता टीम होने का गौरव प्राप्त किया।
इनको मिले पुरस्कार- कार्यक्रम में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सामी पोरवाल ने एवं मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रजत जैन ने प्राप्त किया। इनको शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी विशाल गोयल का भी बीसा पोरवाल समाजजनों ने आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}