एक अनोखा चोर जो सिर्फ बाइक पर घूमने के लिए करता था बाईकों की चोरी
रीवा। अब तक रीवा में आपने कई बाइक चोर को तो देखा होगा मगर इस बार ऐसा बाइक चोर रीवा सामान थाना पुलिस के हाथ लगा है जो अपने शौक और शान को पूरा करने के लिए बाइक चोरी करता था आपको बता दे की यह ऐसा चोर है जो सिर्फ बाइक में घूमने के लिए बाईकों की चोरी करता था । इस बाइक चोर ने पुलिस की पूछताछ में 6 बाइक चोरी की घटना को कबूल किया है।
जिसके पास से 6 बाइक भी बरामद की गई यह बाइक चोर ना तो नशा करता है और ना ही कोई ऐसे कार्य करता जिसमें उसके खर्च हो मगर इसका शौक है बाइक चलाने का तो इसकी जिस बाइक को चलाने का मन होता था यह चोर उसी बाइक को उड़ा देता था और उसकी नंबर प्लेट खोल कर फेंक देता था रीवा शहर से इस बाइक चोर ने लगभग चार बाइक की चोरी कबूल की है दो बाइक चोरी शहर से बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में कबूल की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना थी कि एक व्यक्ति चोरी की बाइक लेकर घूम रहा है। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसने पूछने पर अपना नाम कृष्णाजी रजक उर्फ कान्हा रजक पिता सुरेश कुमार रजक उम्र 22 वर्ष निवासी तुलसी नगर बताया।आरोपी ने बताया कि मैंने करीबन 6 दिन पहले देकहा के पास से एक स्प्लेंडर प्रो बाइक भी चोरी की थी। 2 साल पहले भी आदर्श हॉस्पिटल संजय नगर के पास से बाइक चोरी की थी।