खेल-स्वास्थ्य

दशपुर बीसा पोरवाल स्पोर्टस क्लब मन्दसौर के तत्वावधान में बीपीसीएल क्रिकेट लीग का हुआ शुभारम्भ

आज होगा फायनल मुकाबला

मन्दसौर। दशुपर बीसा पोरवाल स्पोर्टस क्लब मन्दसौर के तत्वावधान में नगर के डेक्सटर क्रिकेट ग्राउण्ड मंदसौर पर बीपीसीएल क्रिकेट लीग का विधिवत शुभारंभ शुक्रवार 17 मई को भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटौलिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नानालाल अटौलिया ने बताया कि दशपुर बीसा पोरवाल समाज मंदसौर का एक जागरूक समाज है और मंदसौर के विकास में इनकी महत्ती भूमिका है। समाज में मैत्री भाव व फिजिकल फिटनेस के प्रति जागरूकता को दृष्टिगत रखते हुए इस क्रिकेट प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन रखा है। इन क्रिकेट मैचों से जहां समाजजन अपनी शारीरिक फिटनेस के प्रति जागृत होंगे, वहीं उनमें आपस में मैत्री भाव का भी संचार होगा। वहीं अन्य समाजों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी।
शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नानालाल अटौलिया भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदीप जैन कॉर्डिनेटर दशपुर बीसा पोरवाल सोष्यल ग्रुप, पवन जैन एचएम पूर्व अध्यक्ष दशपुर बीसा पोरवाल सोष्यल ग्रुप , नीतिन जैन अध्यक्ष दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप, पियूष जैन सचिव दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप, अरविन्द सारस्वत मंडल अध्यक्ष भाजपा, प्रवीण पोरवाल कॉर्डिनेटर दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप, संदीप गुप्ता अध्यक्ष दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप 23 – 24, मनीष पोरवाल सचिव दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप 23 – 24, हितेश शुक्ला उपाध्यक्ष जिला भाजपा मंदसौर ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर दोनों टीमों के कप्तान भी मौजूद रहें।
आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता में चार टीमें भाग ले रहे है जिसके अंतर्गत तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 17,18 मई को लीग मैच प्रतिदिन दो – दो मैच और फायनल मुकाबला 19 मई रविवार की शाम को खेला जायेगा। प्रथम दिन पहला मुकाबला जैन सुपर किंग्स और दशपुर डेयरडेविल्स के बीच हुआ जिसमें दशपुर डेयरडेविल्स ने 13 रनों से जीत दर्ज की वहीं दूसरा मुकाबला बीसा सनराइजर्स और पोरवाल टाइटंस के बीच हुआ जिसमें बीसा सनराईजर्स ने 15 रनों से जीत दर्ज की।
आयोजन समिति ने बताया कि प्रयोजक के रूप में समाज के जेएसडब्ल्यू पेन्टस, आरआई अन्ना, पोरवाल टीवीएस, एएसपी र्ग्रुप, बीडब्लयू बिट्टीवेब मॉरवेल्स दलौदा, जेबी, नाकोडा इंटरप्राइजेस और डॉलर आॅटो पार्टस है। जिनके सहयोग से तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन समिति के नरेन्द्र जैन अन्ना, नितिन रिछावरा, शेलेश जैन, शुभम पोरवाल, विशाल जैन, सौरभ पोरवाल, संयम जैन, आयुष जैन, ईशान पोरवाल ने नगर के क्रिकेट प्रेमियों से रविवार को होने वाले फायनल मुकाबले में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का निवेदन किया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}