नीमचमध्यप्रदेश
विधायक, सूबेदार, डॉक्टर व शिविरार्थियों ने मध्यप्रदेश गान पर की एरोबिक्स कसरत
////////////////
पत्रकार खण्डेलवाल स्मृति पांच दिवसीय शिविर का समापन आज
नीमच, निप्र। खण्डेलवाल वैश्य समाज द्वारा पत्रकार व मीसाबंदी स्वर्गीय गोपाल खण्डेलवाल की स्मृति में आयोजित पांच दिवसीय योग व प्रणायाम शिविर के चौथे दिन एरोबिक्स प्रशिक्षक श्वेता जोशी द्वारा मध्यप्रदेश गान पर जुम्बा व एरोबिक्स एक्सर्साइज करवायी जिसमें विधायक दिलीपसिंह परिहार, सूबेदार धर्मेन्द्र गौड़, आर्थोपेडिक सर्जन दीपक सिंहल, नपा राजस्व अधिकारी टेकचंद, नपा कार्यालय अधीक्षक कन्हैया शर्मा, बाबूलाल गौर, पुरुषोत्तम गुप्ता सहित एक सौ पच्चीस से अधिक महिला व पुरुष शिविरार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सन्त सुन्दरदास जी व गोपाल जी खण्डेलवाल के चित्र पर खण्डेलवाल समाज के पूर्व अध्यक्षों ओमप्रकाश दुसाद, सन्तोष कूलवाल, वरुण दुसाद, मधुसूदन दुसाद सहित भगवानदास खण्डेलवाल, महेश खण्डेलवाल, प्रदीप दरबारीलाल खण्डेलवाल, गणेश कूलवाल ने माल्यार्पण किया।
शिविर को सम्बोधित करते हुवे विधायक दिलीपसिंह परिहार ने कहा कि एक स्वस्थ दिमाग एक स्वस्थ शरीर में निवास करता है। स्व. गोपाल भाई ने लोकतंत्र की सेवा व रक्षा में अपने जीवन को खपाया है। वरुण व विवेक सहित सम्पूर्ण खण्डेलवाल समाज को धन्यवाद देता हूँ। आप लोंगो ने स्वास्थ्य के मद्देनजर योगा शिविर लगाकर नीमच की लालमाटी पर स्व. गोपाल भाई की स्मृति में पुनीत व पवित्र कार्य करने का काम किया है।
शिविर में सेवा देने वाले योग गुरु गुणवंत गोयल, श्वेता जोशी व नकुल जैन का खण्डेलवाल समाज के वरिष्ठ जनों ने शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। तीनो ने ही योग के महत्व को साझा करते हुवे इस अपनी दैनिक दिनचर्या में उतारने का आव्हान किया।
शिविर में ट्रेफिक सूबेदार धर्मेंद्र गौड़ ने यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही पालकों से नाबालिग को वाहन नहीं देने की गुजारिश की।
पर्यावरण प्रेमी एवं पत्रकार विवेक खण्डेलवाल ने मौजूद सभी से मानसून सत्र में पौधारोपण करने, प्लास्टिक का उपयोग बन्द करने व सीट बेल्ट बांधकर गाड़ी चलाने का आग्रह किया।
शिविर के अंत मे सभी को पक्षी के पानी पिलाने के लिए मिट्टी के सकोरे बांटे गए तथा पत्रकार गोपाल खण्डेलवाल की पुण्यतिथि के अवसर पर सभी को प्रसाद के रूप में फ्रूट सलाद व लौकी ज्यूस का वितरण किया गया।
इस दौरान अध्यक्ष मधुसूदन दुसाद, वरुण दुसाद, सचिव राजेश लाभी, सन्तोष पाटोदिया, प्रदीप घीया,केतन दुसाद, राकेश लाभी, श्रीकांत दुसाद, उषा दुसाद, मधु कूलवाल, नीलू लाभी, अलका दुसाद आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
खण्डेलवाल समाज अध्यक्ष मधुसूदन खण्डेलवाल व शिविर प्रमुख विवेक खण्डेलवाल सोनू ने बताया कि पांच दिवसीय शिविर में आज रविवार को समापन के अवसर पर अंचल के वरिष्ठ चिकित्सक आईएमए अध्यक्ष डॉ अशोक जैन द्वारा प्रणायाम, आसान के साथ पोष्टिक व संतुलित आहार विषय पर शिविरार्थियों को जानकारी दी जावेगी। शिविर समापन अंकुरित आहार व ज्यूस पिलाया जावेगा। इस अवसर विभिन्न संगठन व समाज प्रमुख मौजूद रहेंगे।