नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच,19 मई 2024

 

स्वच्छता एवं पर्यावरण मित्रों ने शहीद पार्क में चलाया स्वच्छता अभियान,

वीर क्रांतिकारी युवा शहीदों की आदमकद प्रतिमाओं को जल से की साफ-सफाई,

नीमच/ शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु संकल्पित सामाजिक स्वच्छता विकास अभियान संस्था एवं संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के सदस्यों ने शनिवार दिनांक 18 मई को प्रातः 7 से 9 बजे तक विजय टाकीज चोराहा स्थित युवा वीर क्रांतिकारी शहीद सरदार भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु की वाटिका (पारसी बावड़ी परिसर) में स्वच्छता अभियान चलाया अभियान के तहत परिसर से पोलेथिन थैलियां, गंदा कचरा आदि एकत्रित किया गया इसके पश्चात वीर क्रांतिकारी युवा शहीदों की आदमकद प्रतिमाओं को जल से स्नान कराकर प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई की 2 घंटे चलें अभियान में संस्था संयोजक डॉ हरनारायण गुप्ता, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव डॉ राकेश वर्मा, संस्था संरक्षक राजेन्द्र जरौली, जगदीश शर्मा, रमेश मोरे, बाबूलाल गोंड, सुकुमार आगार, हरी धाकड़ आदि ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था प्रवक्ता डॉ राकेश वर्मा ने दी है,

==================

जिला तैराकी संघ पदाधिकारियों ने नपाध्यक्ष प्रतिनिधि चौपड़ा से की मुलाकात
-नपा स्वीमिंगपुल जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए देने की मांग करते हुए तैयारी के बारे में बताया
नीमच,18 मई (नप्र) । जिला तैराकी संघ के पदाधिकारियों ने शनिवार सुबह खेल के प्रति समर्पित और हर समय सहयोग के लिए तैयार रहने वाले नपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष चोपड़ा से मुलाकात की। क्योंकि इस समय नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति स्वाति गौरव चोपड़ा दिल्ली में राजनैतिक कार्यक्रम में व्यस्त हे।
गौरतलब हैं कि इस वर्ष 52 वीं स्टेट स्वीमिंग चैंपियनशिप आगामी माह में 10 से 13 जून तक ग्वालियर में होने वाली है। इस चैम्पियनशिप में नीमच जिले की तैराकी की टीम भी हिस्सा लेगी। इस प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम चयन करने नीमच जिला तैराकी संघ मई के अंतिम सप्ताह में जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। इसमें जो तैराक अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देगा, उसको जिला तैराकी संघ चयन करके स्टेट चैंपियन शिप में भेजेगा । संघ पदाधिकारियों ने नपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष चौपड़ा से नगरपालिका स्वीमिंगपुल को जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए उपलब्ध कराने की मांग की और तैयारियों को लेकर चर्चा की। इस मौके पर जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी के साथ उपाध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया, नीमच तहसील अध्यक्ष दिलीप डूगरवाल, शरद जैन, सोनू खंडेलवाल, सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू, पंकज लसोड़, पवन गोविंदम और जिला तैराकी संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

===========

पटवा स्कूल की तनीषा पाटीदार ने 12 वीं (विज्ञान) में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए
नीमच। पटवा एकेडमी फॉर एजुकेषन नीमच के छात्रा-छात्राओं ने सत्र 2023-24 की 12 वीं कक्षा की छात्रा तनिषा-गोपाल पाटीदार (विज्ञान) 94.60 प्रतिषत अंक प्राप्त कर नीमच जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं।
इसी प्रकार चिराग-जगदीषचन्द्र मूलचन्दानी (विज्ञान) 91.40 प्रतिषत एवं आरूषि – जिनपाल पटवा (विज्ञान) 90.60 प्रतिषत, अपूर्व-सचिन लसोड (वाणिज्य) 80.00 प्रतिषत, अनुराधा-दिनेष बैरागी (कला) 84.80 प्रतिषत हांसिल किये, वहीं कक्षा 10 वीं की परीक्षा परिणाम में प्रतिभा-गोपाल राठौर ने 90.00 प्रतिषत, दिषान्त-जगन्नाथ पाटीदार 85.2 प्रतिषत, पलक – विजय गुप्ता 84.40 प्रतिषत अंक हांसिल कर विद्यालय का नाम रोषन किया। पटवा एकेडमी फॉर एजुकेषन प्रधानाचार्य एच.एस.गाडे एवं षिक्षकगणों ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को इस सफलता पर बधाई देते हुए ने उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यालय का कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम षत-प्रतिषत रहा एवं कक्षा 12 वीं का 99 प्रतिषत परीक्षा परिणाम रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}