मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 19 मई 2024

लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु 70 बच्चों को पौधे वितरित
बच्चों को दिया स्वास्थ्य, संस्कार, सहनशीलता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश

 
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु योग भवन में दशपुर योग संस्थान द्वारा आयोजित हो रहे शिविर में 70 बच्चों को पौधों का वितरण किया गया। योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।
इस दौरान लायंस क्लब के संभागीय अध्यक्ष विजय पलोड़ ने बच्चों को स्वास्थ्य, संस्कार, सहनशीलता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि पृथ्वी पर जीवन की परिकल्पना तभी संभव है, जब हमारा पर्यावरण सुरक्षित हो। हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए कि प्रकृति को सुरक्षित रखा जाय। आपने बच्चों को दिये पौधों को अपने घर  आंगन में लगाकर उनको पल्लवित करने की शिक्षा दी।
कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के लायन विजय पलोड़, लायन मनोज मित्तल, लायन सिद्धार्थ अग्रवाल, लायन मनोज सेवानी,लायन विनोद उकावत का स्वागत संस्था की ओर से दिनेश जैन, लोकेंद्र जैन,ओम गर्ग, प्रमेन्द्र चौरड़िया, जितेश फरक्या, महेश सेठिया ,शौकीन धाकड़, नेहा गांधी ने माला पहनाकर स्वागत किया।  लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड की ओर से लायन विजय पलोड़ ने योग गुरु सुरेंद्र जैन का स्वागत किया।
कार्यक्रम के पश्चात लॉयन्स गोल्ड द्वारा बच्चों को  पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधो का वितरण लायन दिनेश बाबानी, शंकर नर्सरी एवं स्वल्पाहार वितरण उपस्थित लायन गोल्ड सदस्यों द्वारा किया गया। सभी का आभार लायन मनोज मित्तल ने माना।

====================

 आंखों की सेहत के लिये जीवन शैली में सुधार, पौष्टिक आहार व योग फायदेमंद- योग गुरू श्री जैन
योग शिविर में चुस्त व स्फूर्त बने रहने के लिये बच्चों को कराया एरोबिक्स व जुम्बा का अभ्यास

मन्दसौर। दशपुर योग शिक्षा संस्थान, मंदसौर द्वारा बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु आयोजित हो रहे छः दिवसीय शिविर के पंचम दिवस बच्चों को योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने आंखों को स्वस्थ रखने हेतु विभिन्न योग क्रियाये कराई साथ ही योगा ट्रेनर प्रीति जैन द्वारा बच्चों को एरोबिक्स व जुम्बा कराया जिससे बच्चों ने काफी पसंद किया।
शिविर में योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने बच्चों से कहा कि फास्ट फूड का सेवन करने, मोबाइल टीवी व कंप्यूटर पर ज्यादा समय बिताने व आंखों को आराम न मिलने से कम उम्र में ही बच्चों की आंखों पर चश्मे लग जाती है। यह समस्या प्रायः घर-घर में देखी जा रही है। आंखों की सेहत के लिये जीवन शैली में सुधार, पौष्टिक आहार व योग फायदेमंद होता है। योग से आंखों की रोशनी तेज होती है वहीं चश्मा लगने से भी बचा जा सकता है। योग गुरू श्री जैन ने प्राणायाम व आंखों की विभिन्न एक्सरसाइज भी कराई।
बच्चों को चुस्त व स्फूर्त बनाये रखने के लिये योगा ट्रेनर प्रीति जैन ने एरोबिक्स व जुम्बा का अभ्यास कराया। भजन व गीतों की रिदम पर तेज गति से बच्चों ने मनोरंजन के साथ कसरत की औ दिल व दिमाग को संतुलित करने के गुर सीखे। श्रीमती जैन ने कहा कि ऐरोबिक्स से शरीर में फुर्ती बनी रहती है।
योग क्रियाओं का प्रदर्शन योग शिक्षक जिनेन्द्र उकावत ने किया। लायंस क्लब गोल्ड द्वारा द्वारा बच्चों पौधे व स्वल्पाहार का वितरण किया। इस अवसर पर संस्था सीए दिनेश जैन, जितेश फरक्या, ओम गर्ग, लोकेन्द्र जैन, प्रेमेन्द्र चौरड़िया, विजय पलोड़, महेश सेठिया, अनुराग माली, शोकीन धाकड़, नेहा गांधी, लायंस गोल्ड के मनोज मित्तल, सिद्धार्थ अग्रवाल, मनोज सेवानी, विनोद उकावत आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार जितेश फरक्या ने माना।

=================

नवीन तकनीकों के उपयोग से ऑडिट कार्य में और भी गुणवत्ता संभव

दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की मन्दसौर शाखा द्वारा  वर्कशॉप  आयोजित
मन्दसौर। हमारे देश के चार्टर्ड अकाउंटेंट पिछले 75 वर्षों से अपनी बुद्धिमत्ता व तकनीकी ज्ञान के आधार पर अंकेक्षण कार्य को पूर्ण निष्ठा के साथ सम्पन्न करते आ रहे हैं। टैक्नालाॅजी के इस दौर में हम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के उपयोग से अपने कार्य की गुणवत्ता को कई गुना बढ़ा सकते हैं, साथ ही इन माध्यमों के प्रयोग से हमारी कार्यक्षमता में भी अप्रत्याशित वृद्धि कर सकते हैं। इसके लिये यह आवश्यक है कि हम अपने आपको निरन्तर नयी तकनीक सीखने हेतु प्रवृत्त करें ताकि विश्व पटल पर हम अपने आपको स्थापित करने में कामयाब हो सकें।

उक्त विचार दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के सेंट्रल कौंसिल सदस्य व कमेटी फार मेम्बर्स इन प्रेक्टिस के चेयरमेन सीए रोहित रूहातिया ने दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की मन्दसौर शाखा द्वारा आयोजित वर्कशाप को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
कार्यक्रम को  संबोधित करते हुए जयपुर से पधारे वक्ता सीए रोहित प्रधान ने बताया कि कंप्यूटर प्रोग्राम व एप्लीकेशन के माध्यम से किस प्रकार ऑफिस के कार्यों को सहजता व गुणवत्ता से सम्पन्न किया जा सकता है। आपने मोबाइल फोन में उपलब्ध विभिन्न एप्लीकेशन के ऑफिस के कार्यों में उपयोग व उनके माध्यम से कार्यकुशलता में वृद्धि के बारे में भी सदस्यों को जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के वक्ता सीए राजेश मंडवारिया ने अपने उद्बोधन में बताया कि चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट सदस्यों के लिये किन किन क्षेत्रों में प्रचुर संभावनाए हैं। चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट अपने क्लाइंट की आर्थिक व निवेश योजनाओं में सलाह देकर किस प्रकार उनके पोर्टफोलियो को सुदृढ़ और अधिक से अधिक फायदा देने वाला बना सकते हैं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संबोधित करते हुए ब्रांच के चेयरमेन सीए दिनेश जैन ने बताया कि पिछले 6 माह के समय में ही ब्रांच ने अनेक शैक्षणिक सेमिनार आयोजित किये हैं, जिसका लाभ मंदसौर के सीए सदस्यों को मिलेगा। आगामी कुछ दिनों में भी आयकर व जीएसटी विषय पर सेमिनार का आयोजन होने जा रहा है जिसमें मुंबई के विषय विशेषज्ञ अपने ज्ञान की गंगा मंदसौर के सदस्यों के लिये लेकर आ रहे हैं। आपने आव्हान किया कि अधिक से अधिक सदस्य इन सेमिनार व वर्कशॉप का लाभ उठाकर अपनी प्रैक्टिस को और अधिक गुणवत्ता पूर्ण बनायें।
अतिथि परिचय सीए विरेन्द्र जैन व सीए सुबोध सिंहल ने किया। अतिथियों का स्वागत व प्रतीक चिन्ह भेंट सीए अर्पित नागदा, विनय अग्रवाल, रितेश पारिख, नितेश भदादा, अंकुश जैन आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन सीए मयंक जैन ने किया। आभार प्रदर्शन सचिव सीए विकास भंडारी ने किया।

================

राष्ट्रीय वृद्ध जन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत 20 मई को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
मंदसौर 18 मई 24/ जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया किराष्ट्रीय वृद्ध जन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत 20 मई 2024 को प्रातः 9 बजे से शाम 4 तक जिला चिकित्सालय मंदसौर, सिविल अस्पताल भानपुरा, गरोठ, शामगढ़, सुवासरा, सीतामऊ,मल्हारगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुंधडका, नगरी, पिपलिया मंडी, नारायणगढ़, कयामपुर में 60वर्ष से अधिक उम्र के महिला एवं पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और उन्हें निशुल्कदवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी। वृद्धावस्था से संबंधित मानसिक स्वास्थ्य एवं शारीरिक अक्षमता इत्यादि समस्याओं विषयक सामुदायिक स्वास्थ्य संवाद सत्र का भी आयोजन किया जाएगा । वृद्धजनहेतु मानवाधिकारों /सिद्धांतों के संबंध में जन जागरूकता ।
वृद्ध स्वास्थ्य शिविर में नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद की जांच, दंत परीक्षण, नाक कान गला,ऑर्थोपेडिक, क्षय रोग, फिजियोथैरेपी, बीपी, शुगर, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर,मानसिक स्वास्थ्य इत्यादि का परीक्षण एवं परामर्श दिया जाएगा ।

=============

रोटरी मण्डलाध्यक्ष ऋतु ग्रोवर आज आधिकारिक यात्रा पर मंदसौर आएगी, आयोजित होंगे अनेक सेवा प्रकल्प

मन्दसौर। रोटरी क्लब-3040 की मंडलाध्यक्ष श्रीमती ऋतु ग्रोवर रोटरी क्लब मंदसौर की आधिकारिक यात्रा पर आज 19 मई, रविवार को मंदसौर पधार रही है। इस दौरान श्रीमती ग्रोवर के करकमलों से अनेक सेवा प्रकल्प आयोजित किये जायेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष पवन पोरवाल ने बताया कि मण्डलाध्यक्ष ऋतु ग्रोवर द्वारा प्रातः 10.30 बजे एमआईटी कॉलेज में पौधारोपण किया जाएगा। उसके पश्चात आप भगवान पशुपतिनाथ एवं नालछामाता के दर्शन एवं पूजन अर्चन करेगी। दोप. 12.45 बजे मण्डलाध्यक्ष रोटरी क्लब के स्थाई सेवा प्रकल्प रोटरी आहार केंद्र का अवलोकन करेगी। दोप. 4 बजे मण्डलाध्यक्ष अध्यक्ष, सचिव व नये सदस्यों के साथ चर्चा करेगी। सायं 5 बजे वात्सल्य धाम पर वृद्धजनों को व उसके पश्चात् सायं 5.30 बजे अपना घर पर बच्चों को भोजन कराया जाएगा। मण्डलाध्यक्ष सायंकाल 6 बजे से रोटरी यात्री प्रतीक्षालय एवं रोटरी जल मंदिर का अवलोकन करेगी तथा सायं 6.30 बजे शैक्षणिक सहायता के अंतर्गत बच्चों को स्कूल फीस का वितरण  किया जाएगा। सायं 7 से 9 तक मंचीय कार्यक्रम आयोजित होगा। रोटरी क्लब सचिव अनिल चौधरी ने रोटरी के सभी सदस्यों से सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहने का आह्वान किया है।
===========
महावीर इंटरनेशनल द्वारा ऑटिज्म निदान, जागरूकता और पालन पोषण शिविर  का आयोजन हुआ, 50 से अधिक बच्चे हुए लाभान्वित


मन्दसौर। महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने बताया महावीर इंटरनेशनल संस्था के सहसचिव वीर विकास गोदावत और प्राची संतोष गोयल व टीम के सहयोग से ऑटिज्म कैंप आयोजित किया गया है। इस कैंप में इंदौर के बालकृष्ण केंद्र द्वारा संचालित ऑटिज्म और पुनर्निवास संस्था की डॉक्टर टीम द्वारा पेरेंटिंग सत्र और थेरेपी ट्रीटमेंट प्रदान कर ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों को निशुल्क ट्रीटमेंट प्रदान किया गया। इस कैंप में 50 से अधिक बच्चों को ट्रीटमेंट प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम की शुरूआत भगवान महावीर स्वामी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और मेरी भावना प्रार्थना के वाचन से हुई, इसके पश्चात संस्था के सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष ब्रजेश जोशी ने इस कैंप की सराहना करते हुए बताया की सामान्य लोगों का ट्रीटमेंट करना आसान होता है, ऑटिज्म से पीड़ित जो बच्चे रहते हैं उनका ट्रीटमेंट स्पेशल तरीके से होता है, आज संस्था द्वारा यह कैंप आयोजित करना एक अच्छी पहल है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष महावीर जैन ने बताया ऑटिज्म के ट्रीटमेंट के लिए हमेशा बड़े शहर जाना पड़ता है, महावीर इंटरनेशनल संस्था ने यह सुविधा मंदसौर में उपलब्ध कराई है जो की सराहनीय हैं। विशेष अतिथि श्रेयांशनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हस्तीमल नाहर ने महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यों की अनुमोदना की।
स्वागत उद्बोधन रतलाम नीमच जॉन के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया यह अनोखा प्रोजेक्ट संस्था द्वारा पहली बार आयोजित किया गया है और आगामी सत्र में संस्था द्वारा अनेक हेल्थ कैंप आयोजित होते रहेंगे। उन्होंने प्राची गोयल और उनकी युवा टीम की सराहना की और इस उम्र में समाज सेवा करना एक अद्भुत परवरिश को दर्शाता है।
बालकृष्ण केंद्र के प्रमुख डॉ अनंत शर्मा द्वारा ऑटिज्म और उसके ट्रीटमेंट के बारे में बताया गया, विस्तृत जानकारी प्रदान करने हेतु उन्होंने पेरेंटिंग सेशन भी आयोजित किया। उन्होंने बताया बालकृष्ण केंद्र द्वारा ऑटिज्म रिहैबिलिटेशन है कैंप आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने महावीर इंटरनेशनल का आभार व्यक्त किया।
कैंप ऑर्गेनाइजर और स्पांसर प्राची गोयल ने बालकृष्ण केंद्र के उपस्थित डॉक्टर की टीम, महावीर इंटरनेशनल की टीम और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया । संस्था द्वारा प्राची गोयल की पूरी टीम को शील्ड प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। आभार सचिव अरुण अग्रवाल ने माना।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष लोकेंद्र जैन, राकेश चौधरी, प्रोजेक्ट चेयरमैन मनीष गुप्ता, प्रिंस अग्रवाल, उपाध्यक्ष पीसी कुमावत, प्रतीक पोखरना, कोषाध्यक्ष भागचंद खंडेलवाल, प्रवक्ता ऋषभ फाफ़रिया, और महावीर इंटरनेशनल के वीर और वीरा सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}