सीतामऊ महाविद्यालय से रिटर्निंग ऑफिसर सहित अधिकारियो ने मत पेटियां सहती मतदान दल को किया रवाना
सीतामऊ- भारत में हो रहे लोक सभा के आम चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के तीसरे चरण के लिए रिटर्निग अधिकारी ने सीतामऊ महाविद्यालय में चुनाव सामग्री को एक हप्त्ते से तैयारी में जुटे हुवे थे सीतामऊ एवं सुवासरा तहसील के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्वाचन को लेकर पूरी तरह सक्रिय रहे जिसको लेकर मंदसौर जिले में होने वाले लोक सभा चुनाव तीसरे चरण के लिए मंदसौर पी जी कालेज से जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कराने वाले डालो को चुनाव सामग्री सहित रवाना किया गया
वही सीतामऊ रिटर्निग ऑफिसर स्वाति तिवारी तहसीलदार मनोहर लाल सहित सभी कर्मचारियों ने 13 मई को होने वाले चुनाव को लेकर रघुवीर सिंह महा विद्यालय सीतामऊ से मतदान दल पार्टियां रवाना की गई मई में भयानक गर्मी को देखते हुवे कालेज में पानी एवं बड़े कुलरो की मतदान कर्मचारियों के लिए प्रयाप्त व्यवस्था की गई थी आपको बता दे की 13 मई को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक अपने मत के अधिकार का प्रयोग कर सकेगा निर्वाचन आयोग ने गर्मी को देखते हुवे हर मतदान केंद्रों पर कूलर फंखे की व्यव्स्था भी की गई है जिससे की मतदान करने वाले को गर्मी से राहत मिल सके वही रिटर्निग ऑफिसर सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रातः से ही अपनी जवांदरी एवं सक्रियता निभाते हुए सुवासरा विधानसभा 226 के सभी मतदान दलों को 11 बजे तक सभी पार्टियों को रवाना कर दिया गया गर्मी को देखते हुवे।