मंदसौरमंदसौर जिला

शिवना छोटी पुलिया से लगी रपट व घाट को किया गंदगी मुक्त


अभियान के 32वें 4 ट्राली गाद, कचरा व झाड़ियां साफ की

मन्दसौर। जागरूक विधायक श्री विपिन जैन के नेतृत्व में शिवना शुद्धिकरण अभियान के तहत भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के समीप स्थित छोटी पुलिया पास रपट व घाट की सफाई की जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत 32वें दिन 4 ट्राली गाद, कचरा व झाड़िया साफ की गई। गंदगी साफ करने व रंगरोगन से शिवना घाट सुंदर दिखाई देने लगा है। जो भी वहां से गुजर रहा है वह नागरिकों के श्रमदान की मुक्तकंठ से तारीफ कर रहा है।
विधायक श्री जैन ने कहा कि शिवना शिव की है तथा हम सभी शिव भक्तों का कर्तव्य है कि इस शिवना को शुद्ध व पावन बनाये रखे। भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने आने वाले भक्त को सुंदर, सलल बहती शिवना के दर्शन हो ऐसे हमारे प्रयास है।
रविवार को श्रमदान करने वालों में विधायक विपिन जैन, पोस्टऑफीस मंदसौर से विजयेन्द्र मीणा, राजाराम चौधरी, राहुल कालड़िया, हरिओम मीणा, प्रदीप शर्मा, जितेन्द्र मीणा, सौरभ मीणा, विशाल सोनी, प्रवीण बैरागी, विजय प्रकाश शर्मा, अभिषेक सोनी, बबलू गोठवारिया, महेश शर्मा, गोविन्द जोशी, सुभाष भावसार, जितेन्द्र नीनामा, ऋषिकेश बैरागी, छत्रपालसिंह राणावत, मनीषा लीना, दिलीप सूर्यवंशी, नमन रावल, आशा वस्ता, आशा वर्मा, रिंकु गुप्ता, ज्योति चपड़ोत, श्वेता जैन, सरिता दाहना, दीपशीखा सोनी, राजेन्द्र नागर, मोहनलाल गंगवाल, घनश्याम माली, बाबूलाल प्रजापत, सुरेश कुमार जांगड़े, नवीन पांचाल, सूरजमल दाहना, कारूलाल परिहार, संदीप मुनिया, विष्णु कटारा, रामचन्द्र धामन, विनय शर्मा, बालकृष्ण पोरवाल, ग्राम साबाखेड़ा से राकेश पाटीदार, राजेन्द्र पाटीदार, विनोद पाटीदार, चांदाखेड़ी गांव से हरिश पाटीदार, गांव निम्बोद से लक्ष्मीनारायण गोयल, समाजसेवी मनीष भावसार, महेश दुबे, नरेन्द्र भावसार, रामचन्द मालवीय, हेमराज खाबिया, राकेश जैन पिंटू, नमन पालीवाल, श्याम सुंदर सेठिया, भंवरलाल प्रजापत, उमेशसिंह बेस, दिलीप पाण्डेय, विजय आनंद,अशोक पाण्डेय, योगेश भण्डारी, भुवनेश माली, गायत्री परिवार से योगेशसिंह, राजेश पाटीदार, महिला नेत्री रफत पयामी, इष्टा भाचावत, सुनीता बंडी, सोनाली जैन, अनिता भदौरिया, प्रमिला पोरवाल, आशा पोरवाल, चन्द्रकलासिंह भावसार, मीना चौहान, गीताली पोरवाल, मिताली पोरवाल, शैली पोरवाल, जुही भावसार, योगिता बैरागी, दिप्ती पोखरना, गायत्री दशोरा, वर्षा दोसरिया, कांग्रेसजन विकास दशोरा, तरूण खिची, राजनारायण लाड़, संजय सोनी, साबिर इलेक्ट्रीशियन, अभिषेक पाटीदार, मूलचंद पाटीदार, मुकेश यादव, मनोहर नाहटा, विश्वास दुबे, संजय नाहर, शिवशंकर सौलंकी, सादिक गौरी, राज सोनावत, राजेश चौधरी,  दिव्यांश सौलंकी, अशोक राव, नितनेश बसेर, मोहनपुरी गोस्वामी, शैलेन्द्र गोस्वामी, महेश गुप्ता, गणपत कुमावत, राकेश सेन, योगेन्द्र गोड़, हिम्मत पोखरना, ओमप्रकाश माण्डवी, चेनसिंह सिसौदिया, गोपाल बंजारा, राजा भाई, मोहम्मद अयुब आदि उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}