सामाजिकनीमचमध्यप्रदेश
08 को अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ नई दिल्ली की बैठक, पोरवाल व सेठिया भाग लेंगे

नीमच। अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ की 75 वी जयंती पर बैठक का आयोजन पुरवाल वैश्य महासभा दिल्ली के सहयोग से 8 सितंबर 2024 प्रातः 9:00 बजे से सेवा सदन कमला नगर में आयोजित की जा रही है बैठक में महासंघ संबंधित छ घटक की संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंत्री एवं महासंघ की कार्यकारिणी के पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया है ।
अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अशोक जी सेठिया जावरा सम्मिलित होंगे।अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महामंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच व राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया उक्त बैठक में सम्मिलित होंगे बैठक में आगामी महासंघ के निर्वाचन को लेकर चर्चा होगी