
******””*””””””****************
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर ।आज नगर परिषद के आदेशानुसार कुकड़ेश्वर थाना संदीप तोमर की टीम ने आज चालानी कार्रवाई कर सब्जी वाले एवं कुछ लोगों को नोटिस दिए गए चालानी कार्रवाई करते वक्त पुलिस एवं नगर परिषद के खिलाफ आक्रोश देखा गया आम लोगों में आक्रोश देखा गया।
सब्जी बेचने वाले हाथ ठेला चलाने वाले व्यापारी ने अपनी पीड़ा जाहिर की उनका कहना था हम फेरी लगाने वालों के साथ ही कार्रवाई क्यों स्थाई अतिक्रमण दोनों साइड में लोगों ने किया है उनके साथ क्यों नहीं कार्रवाई करती हैं पुलिस एवं नगर परिषद कुकड़ेश्वर नगर में पुलिस ने की चालानी कार्रवाई बस स्टैंड कुकड़ेश्वर के दोनों साइड के अतिक्रमण को हटाने की मुहिम चलाया लेकिन सिर्फ सब्जी और हाथ थेला लगाने वाले को ही चालान बनाए गए भेदभाव तरीके से कुकड़ेश्वर नगर में नगर वासियों के द्वारा नगर परिषद एवं पुलिस प्रशासन’ से निवेदन किया गया था कि कुकड़ेश्वर बस स्टैंड के रोड के दोनों साइड जो अतिक्रमण है उसे आवागमन में आम आदमी को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है रोड के दोनों साइड में दुकानों के बाहर जो गाड़ियां खड़ी रहती हैं वह रोड पर खड़ी करते हैं और जो चार पहिया वाहन है जो दिन रात एक ही स्थान पर खड़े रखते हैं खड़े रहते हैं वरना या तो उनका यह मकान है ना दुकान लेकिन वह हमेशा अपने चार पहिया वाहन खड़े करते हैं और अपने चार पहिया वाहन खड़े करें तो अपने मकान के सामने या दुकान के सामने किसी दूसरे की दुकान के सामने नहीं खड़ी करें जिससे कभी भी दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है रास्ते में हर मोड़ पर हाथ ठेला गाड़ी वाले हर मोड़ पर ला खड़ा करते हैं जिससे कभी भी दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है उक्त आवेदन पूर्व में दिनांक 21.12 2022 को नगर परिषद कुकड़ेश्वर को दिया गया था।