प्रेरणा/बधाईयांमंदसौरमंदसौर जिला

खुशी तोमर ने CA फाउंडेशन की परीक्षा 71% अंक से पास,परिवारजनों व मित्रजनों ने दी बधाई

 डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर की बेटी खुशी तोमर को नोबेल शांति सम्मान प्राप्त कैलाश सत्यार्थी ने दिया आशीर्वाद

मंदसौर- बुधवार शाम 7:15 बजे सीए फाउंडेशन की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया । इस परीक्षा में मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर की बेटी प्रतिभावान छात्र खुशी तोमर ने 71% अंक के साथ सीए फाउंडेशन की परीक्षा उत्तीर्ण की । खुशी तोमर की उपलब्धि पर परिवार जनों मित्र जनों के साथ-साथ दुनिया का सर्वोच्च सम्मान नॉबेल सम्मान प्राप्त बचपन बचाओ आन्दोलन के प्रणेता श्री कैलाश सत्यार्थी व श्रीमती सुमेधा कैलाश ने वीडियो कॉल कर बिटिया खुशी को बधाई और शुभकामनाएं दी । गौरतलब है कि जब डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर व बबीता सिंह तोमर श्री कैलाश सत्यार्थी जी के साथ लगातार कार्य करते थे उस समय बिटिया खुशी छोटी थी और उसका बचपन श्री सत्यार्थी जी के साथ बीताता । उनका लगाव बिटिया खुशी के प्रति सदैव रहा व समय-समय पर वह पूरे परिवार का मार्गदर्शन करते रहते हैं । आज इस उपलब्धि पर उन्होंने खूब सारा आशीर्वाद दिया बधाई शुभकामनाएं दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}