नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 08 फरवरी 2024 गुरुवार

गांवों का कलस्‍टर बनाकर पुष्‍प क्षेत्र विकसित करवाएं-श्री जैन

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने किया उद्यानिकी और आदिम जाति कल्‍याण कार्यालय का निरीक्षण

नीमच 7 फरवरी 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को उप संचालक उद्यानिकी एवं जिला संयोजक जनजातिय कार्य विभाग कार्यालय का निरीक्षण कर, विभागीय कार्यो योजनाओं  की प्रगति,लक्ष्‍यपूर्ति का जायजा लिया। कलेक्‍टर श्री जैन ने उद्यानिकी कार्यालय में मैदानी अधिकारियों को उनकी योग्‍यता के अनुरूप विभागीय कार्य दायित्‍व सौंपने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्‍टर कार्यालय के सामने एवं भवन में स्थित बगीचों को विकसित करवाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्‍टर ने उद्यानिकी कार्यालय में पदस्‍थ स्‍टाफ, स्‍वीकृत पद, रिक्‍त पदों की जानकारी ली। उन्‍होने अधिकारी, कर्मचारियों की दौरा डायरी, उपस्थिति पंजी एवं सेवा अभिलेखों का अवलोकन भी किया। कलेक्‍टर श्री जैन ने उद्यानिकी कार्यालय में रिकार्ड के बस्‍ते सुव्‍यवस्थित तरीके से रखवाने की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए। उन्‍होने जिले में स्‍थापित नर्सरियों की संख्‍या और नर्सरियों में पदस्‍थ कर्मचारियों और उत्‍पादित पौधों के बारे में भी जानकारी ली।
कलेक्‍टर श्री जैन ने उपसंचालक उद्यानिकी श्री अंतरसिह कन्‍नौजी को निर्देश दिए कि वे नेटशेड योजना, स्‍प्रींकलर योजना, ड्रीप योजना के तहत लाभांवित किसानों की नामजद सूची संकलित कर संबंधित नस्तियों में रखे। साथ ही किसानों की सफलता की कहानियों का भी प्रचार प्रसार करवाये। कलेक्‍टर ने पुष्‍प क्षेत्र विस्‍तार कार्यक्रम के तहत गांवों का कलस्‍टर बनाकर, पुष्‍प क्षैत्र विकास करवाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने जनजातिय कार्य विभाग के जिला संयोजक कार्यालय के निरीक्षण दौरान जिले में रिक्‍त पदों, जिले में संचालित छात्रावासों की संख्‍या, रहवासी विद्यार्थियों की संख्‍या की जानकारी ली। उन्‍होने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी, अवकाश पंजी, सेवा अभिलेखों का अवलोकन किया। कर्मचारी अशोक शर्मा की सर्विस बुक में नामिनेशन फार्म पर प्रथम  नियुक्ति के कार्यालय प्रमुख के हस्‍ताक्षर नहीं होने पर, नवीन नामिनेशन फार्म प्रस्‍तुत करने केनिर्देश दिए। सेवा अभिलेखों में निर्धारित कालमों पर संबंधित कर्मचारियों के हस्‍ताक्षर करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने जिला संयोजक को निर्देश दिए कि वे कार्यालय में जिले में स्थित सभी छात्रावासों को प्रदर्शित करने वाला जिले का नक्‍शा तैयार कर लगवाये। साथ ही कार्यालय का पुराना रिकार्ड सुव्‍यवस्थित रखवाने की व्‍यवस्‍था करें। निरीक्षण में कलेक्‍टर ने कार्यालयों के
स्‍टाफ कक्षों का निरीक्षण कर, वहां उपस्थित कर्मचारियों से चर्चा कर, उनके व्‍दारा संपादित विभागीय कार्यो के बारे में भी जानकारी ली।
इस निरीक्षण के दौरान उप संचालक उद्यानिकी श्री अंतरसिह कन्‍नौजी, जिला संयोजक श्री राकेश राठौर, क्षेत्र संयोजक श्री शिवेन्‍द्र सिह सोलंकी, अधीक्षक श्री राधेश्‍याम सूत्रकार एवं अन्‍य अधिकारी –कर्मचारी उपस्थि‍त थे।

=================

जिले के  14  गांवो में  आज राजस्व सेवा शिविरों का आयोजन
ग्रामीणों की राजस्‍व संबंधी समस्‍याओं का किया जावेगा समाधान

नीमच 7 फरवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत  आज 8 फरवरी 2024 गुरुवार को प्रातः11 से सायं 4 बजे तक जिले की सभी तहसीलों के  14 ग्रामों में राजस्व अधिकारियों द्वारा  विशेष राजस्व शिविर  लगाया जाएगा।
इस अभियान के तहत  नीमच नगर तहसील के ग्राम पिपलियाबाग व अरनिया कुमार,  नीमच ग्रामीण तहसील के ग्राम बिलसवास कलां व भादवामाता व  जीरन तहसील के गाँव फोफलिया,  जावद तहसील के ग्राम सरवानिया मसानी व दडौली, मनासा तहसील के ग्राम अल्‍हेड, मालखेडा, सुवासरा बुजुर्ग, सिंगोली तहसील के ग्राम धनगांव एवं श्रीपुरा, उमर, रामपुरा तहसील के गाँव राजपुरा में राजस्‍व सेवा शिविर आयोजित किये जा रहे है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अधिकाधिक ग्रामीणों से इन राजस्व सेवा शिविरों में उपस्थित होकर लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने ने सम्बन्धित राजस्व अधिकारियो और पटवारियों को निर्देश दिए है, कि वे कोटवारों के माध्यम से सम्बन्धित गाँव में शिविरों की सूचना ग्रामीणों और किसानो को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।

=================

सुरक्षा सुपरवाईजर और सशस्‍त्र सुरक्षा‍कर्मियों की भर्ती के लिए सम्‍पर्क करें

नीमच 7 फरवरी 2024,पूर्व सैनिकों को सूचित किया गया है,कि म.प्र. पॉवर जनरेटिंग कम्‍पनी, गांधी सागर, तहसील भानपुरा, जिला मंदसौर में सुरक्षा हेतु DGR रेट पर सुरवाईजर और सशस्‍त्र सुरक्षा कर्मियों की आवश्‍यकता है। सुपरवाईजर पद के लिए इच्‍छुक पूर्व जेसीओ और सशस्‍त्र सुरक्षाकर्मी के पद के लिए इच्‍छुक पूर्व सैनिक दस्‍तावेजों(मूल एवं तीन फोटोफापी) के साथ 20 फरवरी 2024 तक जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय मंदसौर में किसी भी कार्य दिवस(सोमवार से शुक्रवार) में उपस्थित होकर जमा कराये। ताकि आगे की कार्यवाही की जा सकें।
इच्‍छुक पूर्व सैनिक सेवानिवृत्ति पुस्तिका, जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक का पहचान पत्र, पेन कार्ड, नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ्स(तीन) नियोक्‍ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र(सेवानिवृत्ति उपरांत जिस संस्‍था में पहले कार्यरत थे)के साथ जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय मंदसौर में सम्‍पर्क करें, सुपरवाईजर और सशस्‍त्र सुरक्षाकर्मियों की भर्ती के इंटरव्‍यू और अन्‍य प्रक्रिया के लिए तिथि के बारे में बाद में अवगत कराया जायेगा। विस्‍तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस (सोमवार से शुक्रवार) में फोन नम्‍बर- 07422-299117 पर सम्‍पर्क कर सकते है।

=================’

जिले में 12 फरवरी को ट्रेक्‍टर ट्रालियों पर रिफलेक्‍टर लगाने के लिए विशेष अभियान

सभी ट्रेक्‍टर ट्रॉलियों पर रिफलेक्‍टर अवश्‍य लगवाये-श्री जैन

नीमच 7 फरवरी 2024,जिले में सडक सुरक्षा अभियान के तहत कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में 12 फरवरी 2024 को जिले में उपलब्‍ध सभी ट्रेक्‍टर ट्रॉलियों पर रिफलेक्‍टर लगाने के लिए विशेष अभियान आयोजित किया जा रहा है। जिले में ट्रेक्‍टर ट्रॉलियों पर रिफलेक्‍टर लगाने के लिए विशेष अभियान के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्‍त किये गये है।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद इस अभियान के जिला नोडल अधिकारी है। जिला परिवहन अधिकारी को ट्रेक्‍टर ट्रॉलियों पर लगाने के लिए 12 हजार रिफलेक्‍टर की व्‍यवस्‍था करने का दायित्‍व सौंपा गया है। एसडीएम इस अभियान के विकासखण्‍ड स्‍तरीय नोडल अधिकारी एवं जनपद सीईओ सहायक नोडल अधिकारी रहेगें।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने बताया, कि रिफलेक्‍टर लगाने के विशेष अभियान के तहत 12 फरवरी को प्रात: 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक रिफलेक्‍टर लगाने का कार्य किया जावेगा। एसडीएम प्रति देा घन्‍टे में अभियान के तहत लगाये गये रिफलेक्‍टर एंव ट्रेक्‍टर ट्रॉलियों की संख्‍यात्‍मक जानकारी की रिर्पोट देगें। तहसीलदार एवं जनपद सीईओ क्षेत्र का सतत भ्रमण कर, अभियान की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करेगें।
इस अभियान के तहत 12 फरवरी 2024 को एक दिन में ही जिले की सभी ट्रेक्‍टर ट्रॉलियों पर रिफलेक्‍टर लगाने का कार्य किया जावेगा। किसानों और ग्रामीणों से अपील की गई है, कि वे 12 फरवरी 2024 को अपने अपने ट्रेक्‍टर ट्रॉलियों पर रिफलेक्‍टर अवश्‍य लगवाये और सडक सुरक्षा के इस अभियान में सहभागी बने।

================

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन की पहल रंग लाई
नि:शुल्‍क बी.पी.जांच अभियान का 8167 लोगो को मिला लाभ

नीमच 7 फरवरी 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले के नागरिकों के नि:शुल्‍क बी.पी.जांच के लिए गत 8 जनवरी 2024 से प्रारंभ हुए नि:शुल्‍क बी.पी.जांच अभियान का लाभ जिले के 8 हजार 167 नागरिकों को मिला है।
जिले के 45 मेडिकल स्टोर्स पर आने वाले व्यक्तियों के नि:शुल्‍क बी.पी. चेक-अप अभियान के तहत गत 28 दिनों में विभिन्न मेडिकल स्टोरों द्वारा कुल 8167 व्यक्तियों का निःशुल्क बी.पी. चेक किया गया है, जिसमे सेलगभग 1088 व्यक्तियों का ब्लड प्रेशर असामान्य पाया गया है, जांच में असामान्‍य ब्‍लड प्रेशर पाए गए सभीव्यक्तियों को चिकित्सक को दिखाकर विस्तृत जांच कराने हेतु उचित सलाह मेडिकल संचालकों द्वारा दी गई है।मेडिकल स्‍टोर्स पर बी.पी. की जांच करवाने वाले सभी लोगो को नि:शुल्‍क जांच कार्ड भी प्रदान किया जा रहा है।मेडिकल स्टोर्स पर संचालित यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। यह जानकारी औषधी निरीक्षक श्री एस.के.तिवारी ने दीहै।
बर्डिया निवासी मोहनलाल मेघवाल जब अपूर्व मेडिकल स्‍टोर्स पर दवाई लेने पहुंचे तो मेडिकल स्‍टोर पर उनकेब्‍लड प्रेशर की नि:शुल्‍क जांच की गई। जांच में ब्‍लड प्रेशर बढा हुआ पाया गया, इसके पहले मोहनलाल को पता हीनहीं था, कि उसका ब्‍लड प्रेशर सामान्‍य नहीं है। नि:शुल्‍क बी.पी.जांच के बाद मेडिकल स्‍टोर संचालक व्‍दाराउन्‍हें डॉ. को दिखाकर उपचार लेने की सलाह दी गई है। मोहनलाल ने कलेक्‍टर एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग कोनि:शुल्‍क जांच अभियान के लिए धन्‍यवाद दिया है।इस तरह नि:शुल्‍क बी.पी.जांच अभियान की वजह से कई व्‍यक्तियों को अपने ब्‍लड प्रेशर के असामान्‍य होनेकी जानकारी प्राप्‍त हुई है और वे चिकित्‍सक को दिखाकर, उनकी सलाह पर समय पर उपचार का लाभ लेने लगे है।

=================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}