आज मैं देख रहा हूं वही नन्हे बच्चे यहां संगीत से जुड़े हैं साधना कर रहे-न्यायाधीश श्री बहरावत
लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव से सम्पन्न
अपने गुरु से अशीष ले कर खूब साधना कर सीखते रहें -श्री शर्मा
मंदसौर । दशपुर मंदसौर के लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन मंगलवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इसमें संस्था के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने कई मनमोहक प्रस्तुति दी। इसमें छोटे-छोटे बच्चे-बच्चियों से लेकर बुजुर्ग महिलाओं तथा पुरुषों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती के चित्र और स्वर कोकिला लता जी की तस्वीर पर माल्यार्पण से की गई ।प्रारंभ सरवस्ती वंदना कथक नृत्य की प्रस्तुति से की गई।अतिथियों का स्वागत प्राचार्य और जन भागीदारी समिति अध्यक्ष द्वारा पुष्प गुच्छ से किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि अतिरिक्त न्यायाधीश श्री हर्ष सिंह बहरावत ने कहा की एक और जहां बच्चे मोबाइल में अत्यधिक व्यस्त रहते हैं और आज मैं देख रहा हूं वही नन्हे बच्चे यहां संगीत से जुड़े हैं साधना कर रहे हैं शास्त्री गायन वादन सीख रहे हैं अभी भूत हूं और बहुत सुंदर कार्यक्रम मुझे देखने को मिल रहा है ।
पीजी कॉलेज के प्राचार्य श्री एल एन शर्मा ने कहा की मैं जो कुछ हूं अपने गुरु की कृपा से हूं उनके आशीष से हूं जब हम हमारे गुरु स्वयं हमारा नाम ले कर अन्य को बताएं की यह मेरा शिष्य है सुखद अनुभूति होती है। अपने गुरु से अशीष ले कर खूब साधना कर सीखते रहें।
महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर उषा अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में कहा हमारा स्टॉफ पूर्ण रूप से समर्पित हो कर कार्य करता है और उसी का परिणाम है बच्चे यहां के गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम भी अंकित करवा कर आए साथ ही शिक्षक गण संस्कृति मंत्रालय की सूचि में है और अन्य विशिष्ट आयोजन में भी अपनी प्रस्तुति देते हैं जैसे तानसेन समारोह, भारत पर्व आदि।
यह बच्चों का अपना आयोजन है उनको बधाई भी दी ।
लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय मंदसौर के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार त्रिवेदी ने कहा भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन आज वार्षिकोत्सव 2024 का आयोजन हमारे लिए मानो लता जी आशीष दे रही हों नेह बरसा रही हो।
बच्चों के द्वारा रंगोली,गायन ,कथक नृत्य,वादन तबला वादन,वायलिन आदि में बहुत सुंदर प्रदर्शन किया उसी आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय के साथ जनभागीदारी समिति द्वारा 75 वे गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुति देने वाले छात्र छात्राओं संग शिक्षक गण को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अल्पना गांधी मैम ने किया।
समारोह में अभय मेहता चंदा डांगी, डॉक्टर उर्मिला तोमर ,टी के झाला,अजय डांगी,बंशीलाल टांक, दिलीप सेठिया,विनोद मांदलिया, डॉक्टर उर्मिला तोमर ,टी के झालासंतोष सर,दीपक ,B नलवाया सरसंजय भारती,प्रदीप कुमार शर्माअंजू भावसार,नरेंद्र भावसार स्वाति रिछावरा ,अजीजुल्लाह खान आदि उपस्थित रहे