शिक्षा के मंदिर को गंदा कर रहा शिक्षक रमाकांत वर्मा

===================
विद्यालय में नशा करके आता है और और दिखाता है गंदी गंदी फिल्में
रीवा। रीवा शहर के हृदय स्थल पर बसे वोदाबाग में स्थित शासकीय प्राथमिक पाठशाला में शिक्षक के पद पर पदस्थ शिक्षक रमाकांत वर्मा शिक्षा के मंदिर को गंदा कर रहा है।ज्ञात हो कि उक्त शिक्षक घर से शराब पीकर विद्यालय आता है और विद्यालय में भी खुलेआम कोरेक्स पीता है।शिक्षक श्री वर्मा द्वारा विद्यालय में पहुँच कर केवल उपस्थित रजिस्टर भरा जाता है इसके अलाबा पढ़ाई बिल्कुल भी नही कराई जाती है।विद्यालय में बैठकर खुलेआम नशा किया जाता है और विद्यार्थियों को गंदे वीडियो दिखाए जाते है।
ज्ञात हो कि 26 जनवरी को उक्त शिक्षक द्वारा नशे की हालात में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज का खुलेआम अपमान किया गया।जिसकी फ़ोटो भी संलग्न है। एवम् विडियो भी अभिभावक द्वारा भेजा गया है। इतना ही नही पूर्व में पुरैनी कोठार में पदस्त रहते इस शिक्षक को गंदे क्रियाकलापों के चलते ही विभाग द्वारा निलंबित किया गया था लेकिन अधिकारियो द्वारा पैसा लेकर बहाल कर दिया गया। जिसके चलते वह अब अपनी नशे की आदतों से बिल्कुल भी बाज नही आ रहा है। विद्यालय में बालिका छात्राएं भी हैं,ऐसे मे किसी भी दिन कोई गंभीर घटना हो सकती है। जिसकी जबाबदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।वैसे भी वह खुलेआम कहता फिरता है कि मेरा कोई भी कुछ विगाड़ नही सकता। जिलाधिकारी रीवा से स्थानीय जनो ने विनम्र निवेदन कर उक्त शिक्षक नशा जाँच कर तत्काल निलंवित कर नोकरी से पृथक किया जाए।