पाला पड़ने से पान की फसल को भारी नुकसान, पान किसानों ने की मुआवजे की मांग
===================
गुढ़ तहसील अंतर्गत महसांव,गोरगी,खजुहा भीटी, पतौता में होती है पान की खेती
प्रदेश भर में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच रीवा जिले के गुढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत महसांव खजुहा भीटी पतौता गोरगी गांव में पाला पड़ने व शीतलहर चलने से पान की खेती करने वाले कृषकों की फसलें बर्बाद हो गईं।जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका सता रही है।यहां विगत कई वर्षों से पान की खेती करने वाले चौरसिया समाज के लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। इसके बाद भी उक्त लोग अपने पूर्वजों के व्यवसाय को छोड़ नहीं पा रहे हैं।पिछले दिनों से पड़ रही ठंड के कारण पाला पड़ने से पान की खेती को काफी नुकसान हुआ है।शासन प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है जिसके चलते पान की खेती करने वाले कृषकों को मुआवजा नहीं मिल पाता।
भीषण ठंडी के मौसम पर पान की लहलहाती फसलों पर पाला पड़ने के कारण पान के पत्ते काले पड़ गए, यहां तक कि पान के पत्ते गलकर नीचे जमीन पर गिरने लगे हैं।कई बरेजों में तो पान की फसलें 70 प्रतिशत तक नष्ट हो चुकी है।दूसरी ओर जो फसल बची है उसको बचाने के लिए किसान सिंचाई कर रहे हैं। कृषकों का कहना है कि अभी ठंड और पड़ेगी,इसलिए शायद ही पान की फसल से उनके हाथ कुछ लग सके।कृषको ने बताया कि उनकी पान की फसलें 70 प्रतिशत तक खराब हो चुकी हैं और जो बचीं हैं दिनरात मेहनत करके बचाने के प्रयास में लगे हैं। पान की खेती करने वाले लोगों में फसल खराब होने के चलते काफी बेचैनी है।पान कृषकों ने मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन से फसलों की सर्वे कराकर राहत राशि दिलाने का कष्ट करें।