////////////
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
गणतंत्र दिवस के अवसर पर रतलाम जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने एवं गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती मरीजों के कार्ड बनाने में उल्लेखनीय कार्य करने पर मध्यप्रदेश शासन के एमएसएमई मंत्री श्री चैतन्य काश्यप (कैबिनेट मंत्री) ,जिला कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकर एवं जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सीएससी वीएलई अंशुमन सोनी और अमित शाह एवं सीएससी समन्वयक सुनील पोरवाल को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
सामाजिक कार्य में सक्रिय इन युवाओं द्वारा अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने एवं वितरण करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। गौरतलब है कि पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में रतलाम जिला पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर है ।